सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर आज 4% की गिरावट के साथ 1,880 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। यह गिरावट कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद आई है, जो एनालिस्टों के अनुमान से कमजोर रहे।

वित्तीय परिणाम

इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 6,506 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 4.7% की बढ़ोतरी है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6,212 करोड़ रुपए था। इस तिमाही में कंपनी ने 40,986 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया, जो सालाना आधार पर 5.1% की वृद्धि दर्शाता है। पिछले वर्ष कंपनी का रेवेन्यू 38,994 करोड़ रुपए था।

लाभांश की घोषणा

इंफोसिस ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 21 रुपए का अंतरिम डिविडेंड (लाभांश) देने का भी ऐलान किया है। यह लाभांश कंपनी के मुनाफे का एक हिस्सा होता है, जो शेयरधारकों को वितरित किया जाता है।

शेयर प्रदर्शन

इंफोसिस का शेयर पिछले एक महीने में स्थिर रहा है, जबकि पिछले 6 महीनों में इसके शेयर में 32% और पिछले एक साल में 30% की वृद्धि हुई है। इस साल जनवरी से अब तक शेयर में 21% की तेजी रही है। कंपनी का मार्केट कैप 7.79 लाख करोड़ रुपए है।

कंपनी का इतिहास

इंफोसिस की स्थापना 1981 में नंदन नीलेकणि द्वारा की गई थी, और यह एक NYSE लिस्टेड ग्लोबल कंसलटिंग और आईटी सर्विसेज कंपनी है। कंपनी की शुरुआत 250 डॉलर (आज के हिसाब से करीब 21,000 रुपए) की पूंजी से हुई थी, और वर्तमान में इसका मार्केट कैप 7.28 लाख करोड़ रुपए है।

इंफोसिस के पास 56 से अधिक देशों में 1,800 से ज्यादा ग्राहक हैं और इसकी दुनियाभर में 13 सब्सिडियरी कंपनियां हैं। कंपनी के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सलील पारेख हैं, जबकि डी सुंदरम लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं।