सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग को बढ़ावा देने और इसके वैश्विक प्रभाव को बढ़ाने के लिए विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स-WAVES) का आयोजन 5 से 9 फरवरी, 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जाएगा। यह मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए एक प्रमुख मंच है, जो संवाद, व्यापार सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देगा। यह बात सीबीसी, भोपाल के उप निदेशक शारिक नूर ने पीआईबी, भोपाल के सभागार में मंगलवार को आयोजित अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति (आईएमपीसीसी) की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वेव्स का उद्देश्य एक ऐसा प्रमुख फोरम बनना है जो उभरते मीडिया और मनोरंजन उद्योग परिदृश्य में आपसी संवाद, व्यापार सहयोग एवं नवाचार को काफी बढ़ावा दे।
इस अवसर पर पीआईबी, भोपाल के सहायक निदेशक समीर वर्मा ने एक पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से वेव्स के विविध आयामों को सदस्यों से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि वेव्स में कई चैलेंज शामिल हैं, जिनमें रील मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, एनिमेशन और ड्रोन फिल्म मेकिंग जैसे प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम होंगे, जो प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता और कौशल प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेंगे। इस अवसर पर प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ के बारे में एक पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। दूरदर्शन भोपाल के मुकेश शर्मा ने बताया कि गोवा में 55 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह में प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ को लॉन्च किया गया था। बैठक में ‘टीबी मुक्त भारत’और सुशासन दिवस जैसे विषय पर प्रचार- प्रसार के कार्य को फोकस करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में सीएसआईआर-एम्प्री , मैनिट, IISER, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, NTTTR, केंद्रीय विद्यालय संगठन, दूरदर्शन, आकाशवाणी, सीआरसी, सीबीसी, बीएमएचआरसी,सीपेट आईआईएफएम, भारत संचार निगम लिमिटेड, डाक विभाग, समेत भोपाल स्थित केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया तथा अपने विभाग की गतिविधियां साझा कीं। कार्यक्रम में पीआईबी, भोपाल के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रेम चन्द्र गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
#आईएमपीसीसी #WAVESशिखरसम्मेलन #मीडिया #मनोरंजन