सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति (IMPCC) की फरवरी माह की बैठक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, भोपाल में आयोजित की गई। आईएमपीसीसी के अध्यक्ष और पीआईबी, भोपाल के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए पीआईबी भोपाल द्वारा भोपाल और रायपुर के पत्रकारों के लिए एक प्रेस टूर का आयोजन किया गया।
प्रेस टूर के दौरान पत्रकारों को मेला क्षेत्र की विविध पहलुओं को जानने और समझने का मौका मिला। रेलवे की ट्रेन संचालन व्यवस्था को जानने का मौका मिला। इस दौरान पत्रकारों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मेला में आयोजित प्रदर्शनी के अवलोकन का भी मौका मिला। उन्होंने कहा कि दिनांक 08 फरवरी 2025 को केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने दूरदर्शन केन्द्र में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
इस पत्रकार वार्ता का आयोजन पीआईबी, भोपाल द्वारा किया गया था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आर्थिक समीक्षा, आम बजट और परीक्षा पे चर्चा जैसे कार्यक्रमों की पीआईबी, भोपाल ने बेहतरीन पब्लिसिटी की। कार्यक्रम में पीआईबी के सहायक निदेशक अजय उपाध्याय ने प्रयागराज महाकुंभ प्रेस टूर से संबंधित एक प्रजेंटेशन भी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया। पाठराबे ने खासतौर पर मैनिट, आईआईएफएम और आईआईएसईआर, भोपाल से आग्रह किया कि वे अपने छात्रों को प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स (WAVES)’को डाउनलोड करने को प्रोत्साहित करें।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), भोपाल के प्रभारी राज्य निदेशक विनीत वर्मा ने कहा कि रोजगार सृजन केवीआईसी का पंचलाइन है।
उन्होंने प्रजेंटेशन के माध्यम से केवीआईसी की कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) कार्यक्रम का जिक्र किया और कहा कि यह एक क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम है। केवीआईसी इसकी नोडल एजेंसी है। उन्होंने इसकी पात्रता की शर्तें, आवदेन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ग्रामोद्योग विकास योजना के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने अगरबत्ती उद्योग, हनीमिशन कार्यक्रम, ग्रामोद्योग ऑयल इत्यादि के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में डीडी न्यूज और आकाशवाणी समाचार की निदेशक सुश्री पूजा.पी. वर्धन, एएसआई के निदेशक मनोज कुमार कुर्मी, सीआईएई के निदेशक एम.के. त्रिपाठी, आईआईएफएम के मिहिर कसेरा, इग्नू के निदेशक अंशुमन उपाध्याय, एम्प्री भोपाल की निदेशक दीप्ति मिश्रा समेत भोपाल स्थित केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया तथा अपने विभाग की गतिविधियां साझा कीं।
#आईएमपीसीसी #KVIC_भोपाल #व्यापार_समाचार #खादी #सरकारी_योजना #उद्यमिता