सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल : साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शेल गिब्स ने कहा कि फ्रेंचाइजी लीग के लिए इम्पैक्ट प्लेयर रूल की जरूरत नहीं। एक टी-20 मुकाबले के लिए टीम में 11 प्लेयर्स ही काफी हैं, मैच के बीच 12वें खिलाड़ी को शामिल करने से कुछ नहीं बदल जाएगा।
गिब्स का मानना है, ‘टी-20 में बैटर्स को मददगार पिचें बनाने से ज्यादा दर्शक नहीं आएंगे। हर मैच में 200 बनना जरूरी नहीं है, मुझे तो लो-स्कोरिंग मैच ही ज्यादा पसंद है।’
साउथ अफ्रीका में फिलहाल फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट SA20 चल रहा है। इसी सिलसिले में उन्होंने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब दिए। जानते हैं उन्होंने क्या कहा…
सवाल: 5 टी-20 लीग एक साथ हो रही है, इनमें SA20 अलग कैसे है?
गिब्स: भारत के साथ पार्टनरशिप करने के बाद SA20 की व्यूअरशिप बढ़ चुकी है। दिन में मैच कराने से बाकी देशों के दर्शक भी मैच देख पाते हैं, इससे टीवी पर ज्यादा दर्शक जुट रहे हैं।
रात के मुकाबलों की व्यूअरशिप कम है, लेकिन इन्हें देखने के लिए दर्शक मैदान तक पहुंच रहे हैं। दुनिया में और भी बड़ी-बड़ी लीग हो रही हैं लेकिन यहां खेलने वाले इंटरनेशनल प्लेयर्स लीग को मजेदार बना रहे हैं।