सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऐरन फिंच IPL में इस्तेमाल हो रहे इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि इससे खराब स्ट्रैटजी के साथ मैदान में उतरने वाली टीम की कमी उजागर नहीं होती। वहीं अच्छे से अच्छी स्ट्रैटजी बनाकर उतरने वाली टीम को फायदा नहीं मिलता।

इस पर भारत के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल के कारण ही आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह जैसे खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म मिल सका।

दोनों खिलाड़ी स्टार स्पोर्ट्स एक्सपर्ट पैनल का हिस्सा हैं। दोनों ने सोमवार को IPL से जुड़े सवालों के जवाब दिए…

फिंच ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर रोहित शर्मा का साथ दिया

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिनों पहले कहा था कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल को हटा देना चाहिए। इससे शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा जैसे ऑलराउंडर्स को गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पाता है। फिंच ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं है। इससे कप्तानों को स्ट्रैटजी बनाने में प्रॉब्लम होती है।

दूसरी ओर बद्रीनाथ का मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल से अनकैप्ड प्लेयर्स को फायदा हुआ। आकाश मधवाल, शशांक, रमनदीप सिंह और आशुतोष जैसे प्लेयर्स इसी रूल के कारण 12वां प्लेयर बनकर IPL खेल पा रहे हैं।

आशुतोष शर्मा (बाएं) पंजाब के लिए इस सीजन 5 मैचों 189 की स्ट्राइक रेट से 159 रन बना चुके हैं।

किस यंग कैप्टन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया?

बद्रीनाथ बोले- ‘शुभमन गिल ने अच्छा परफॉर्म किया। सच कहूं तो उन्हें अंडर प्रेशर परफॉर्म करना पड़ा, गुजरात इस सीजन हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी जैसे अहम खिलाड़ियों के बिना खेल रही है। शुभमन ने इस सिचुएशन में अपनी टीम को बांधे रखा।

शुभमन जिस तरह एक IPL टीम को लीड कर रहे हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है। टीम में विदेशी प्लेयर, कोच की स्ट्रैटजी और अनकैप्ड प्लेयर के साथ अपोजिशन का प्रेशर भी रहता है, लेकिन इन सब के बीच युवा शुभमन ने खुद को और अपनी टीम को संभाले रखा।

सभी कप्तानों की बात करें तो संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। वह इतने युवा नहीं हैं, लेकिन फिलहाल टूर्नामेंट के बेस्ट कप्तान हैं। कोच कुमार संगकारा के साथ उन्होंने टीम की कमियों को दूर किया और अब उन्हें इसका फल भी मिल रहा है।

मैं ऋतुराज गायकवाड को भी लेना चाहता हूं, लेकिन उनके पास धोनी का साथ है। इसलिए मैं उन्हें थोड़ा लकी मानता हूं, क्योंकि एमएस उनका काम थोड़ा आसान कर दे रहे हैं।’