आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : IMDb ने 2023 की टाॅप 10 सबसे पाॅपुलर इंडियन फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट जारी कर दी है। पाॅपुलर फिल्मों के मामले में पहले पायदान पर शाहरुख खान की फिल्म जवान है। दूसरे नंबर पर भी उन्हीं ही फिल्म पठान काबिज है। विजय की लियो ने टाॅप 10 की लिस्ट में चौथा रैंक हासिल किया है।
वेब सीरीज में शाहिद कपूर की फर्जी टाॅप 10 लिस्ट में पहले पायदान पर है। वहीं गन्स एंड गुलाब ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
इस लिस्ट में उन फिल्मों और वेब सीरीज का नाम शामिल है, जो इस साल 1 जनवरी से 6 नवंबर के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं।
IMDB की टाॅप 10 पाॅपुलर फिल्में:-
फिल्म IMDB रेटिंग
जवान 7.1/10
पठान 5.9/10
राॅकी और रानी की प्रेम कहानी 6.7/10
लियो 7.5/10
OMG 2 7.7/10
जेलर 7.1/10
गदर 2 5.3/10
द केरल स्टोरी 7.2/10
तू झूठी मैं मक्कार 6.0/10
भोला 6/10
IMDB की टाॅप 10 पाॅपुलर वेब सीरीज:-
वेब सीरीज रेटिंग
फर्जी 8.4/10
गन्स एंड गुलाब 7.7/10
द नाइट मैनेजर 8/10
कोहरा 7.5/10
असुर 2 8.5/10
राणा नायडू 7.1/10
दहाड़ 7.6/10
सास, बहू और फ्लैमिंगो 7.8/10
स्कूप 7.6/10
जुबली 8.3/10
फिल्म जवान ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1146 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने भारत में 640.25 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर कई नए रिकॉर्ड्स बना लिए हैं। वहीं 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान ने दुनियाभर में 1050 करोड़ का कलेक्शन किया था।
दूसरी तरफ विजय थलापति स्टारर फिल्म लियो ने दुनियाभर में 612 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ये विजय की अब तक की हाइएस्ट ग्राॅसिंग तमिल फिल्म बन गई है।