कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज आबकारी विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 27 हजार रूपये कीमत से अधिक की अवैध मदिरा जप्त की गई।

कक्ष प्रभारी नियंत्रण श्री राजीव व्दिवेदी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री संतोष सिंह कुशवाह के निर्देशन में वृत छावनी में आज कलाबाई छोगालाल उर्फ बाबूलाल निवासी पिपल्याहाना कांकड के रिहायशी मकान की तलाशी ली गई।

मकान से देशी मदिरा प्लेन के कुल 370 पाव शराब जप्त की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 27 हजार 750 रूपये है।