रायपुर। राजधानी की गरिमा के अनुरूप रेलवे स्टेशन की सोच के तहत कभी तत्कालीन महापौर और मौजूदा सांसद सुनील सोनी की पहल पर स्टेशन रोड को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था, ताकि सड़कों के किनारे आबाद अतिक्रमण में स्थापित दुकानें आवागमन में अवरोध पैदा न करें। लेकिन अब स्टेशन रोड गेट नंबर 2 पर कुछ अलग ही नजारा देखने में आ रहा है। क्षेत्रीय लोगों को शिकायत है कि यहां अतिक्रमण करके जैसे एक मिनी बाजार बना दिया गया है। शिकायत के अनुसार अवैध रूप से पांच दुकानें संचालित की जा रही हैं। नगर निगम की आंखों पर पट्टी बंधी है तो वहीं बिजली बोर्ड ने भी इन अवैध दुकानों को बिजली कनेक्शन दे रखे हैं। यही नहीं, रेलवे भी इस मामले में ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहा। जबकि इन अतिक्रमणों से स्टेशन पहुंचने में यात्रियों को बाधा उत्पन्न हो रही है।