आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच का टिकट लेने हम इकाना स्टेडियम पहुंचे। काउंटर पर ‘सोल्ड आउट’ का बोर्ड लगा था। मतलब सारे टिकट खत्म। हमने काउंटर के अंदर बैठे व्यक्ति से ब्लैक में टिकट लेने की बात की। तभी पीछे एक व्यक्ति आया। कहा- मिल जाएगा। पैसे ज्यादा लगेंगे। हमारे पीछे आओ। हम उसके साथ चलते हुए आगे बढ़े और पूछा कि कितना लगेगा? उसने कहा- “10 हजार रुपए प्रति टिकट। अगर तीन लोगे तो 25 हजार में दे दूंगा।”

10 हजार में मिलने वाला यह टिकट असल में 1500 रुपए का है। लेकिन मिल नहीं रहा। फिर सवाल है कि इन ठगों के पास कैसे पहुंचा? इसके अलावा बहुत सारे ऐसे दर्शक मिले जिन्होंने वेबसाइट से टिकट लिया, लेकिन जब यहां आए तो पता चला कि उनका टिकट नकली है। चारों तरफ फैली इस ठगी के बीच दैनिक भास्कर की टीम इकाना पहुंची। आपको वहां का हाल तो बताएंगे, साथ ही यह भी जानेंगे कि क्या अब भी टिकट मिल सकता है?

50 हजार की क्षमता, सारे टिकट बुक

29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना स्टेडियम में विश्व कप का 29वां मैच खेला जाना है। लगातार 5 जीत से टीम इंडिया का आत्मविश्वास शिखर पर है। इसलिए हर क्रिकेट प्रेमी यह मैच देखना चाहता है। स्टेडियम की दर्शक क्षमता कुल 50 हजार है। 12 स्टैंड हैं। इन्हीं 12 में कॉर्पोरेट और वीआईपी बॉक्स नाम से दो स्पेशल स्टैंड हैं, बाकी सभी सामान्य हैं। सामान्य स्टैंड में बैठने की टिकट दर 1500 रुपए तय है बाकी कॉर्पोरेट और वीआईपी बॉक्स में बैठने के लिए 25 हजार रुपए प्रति टिकट तय है।

इन मैचों के लिए टिकट की बिक्री ‘बुक माय शो’ ऐप के जरिए सितंबर महीने से ही शुरू हो गई थी। पहले दिन के बाद ही वेबसाइट पर इस मैच को लेकर लिख दिया गया कि Due to high demand, You might be into the queue. मतलब टिकट की डिमांड बहुत ज्यादा है, आप इंतजार करें। बीच-बीच में ऐप ने अपनी साइट खोली और टिकट बेचे। लेकिन अब टिकट नहीं मिल रहा। इसलिए दर्शक टिकट के लिए सीधे इकाना स्टेडियम पहुंच रहा है। हम भी दर्शक बनकर टिकट लेने पहुंचे।

कार के पास आओ, टिकट मिल जाएगा

हम इकाना स्टेडियम के गेट नंबर 2 पर पहुंचे। यहां टिकट बेचने की तीन खिड़कियां लगी हैं। तीनों काउंटर के ऊपर अंग्रेजी में ‘सोल्ड आउट’ लिखा है। खिड़की के पास पहुंचे, तो पता चला कि टिकट नहीं मिलेगा। जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट लिया था, उन्हें यहां एंट्री पास दिया जा रहा है। हमने पूछा कि टिकट के लिए हम ज्यादा पैसे भी दे सकते हैं। उसने फिर से मना कर दिया। कहा कि यहां अब टिकट की कोई संभावना नहीं है।

हम वहीं खड़े हो गए। तभी एक व्यक्ति आया और कहा कि टिकट मिल जाएगा, आओ मेरे साथ। हम उसके साथ चल दिए। अपने सहयोगी को वहीं छोड़ दिया। हमने उससे पूछा कि कितने का टिकट है? उसने कहा कि एक टिकट लोगे तो 10 हजार रुपए देने पड़ेंगे, अगर 3 लोगे तो 25 हजार में कर दूंगा। हमने कहा कि टिकट तो 1500 रुपए का है। उसने कहा कि वो मिलेगा नहीं। हमने कहा कि कुछ कम लगाओ। तभी उसकी नजर कैमरे से फुटेज बना रहे हमारे साथी पर गई। वह वहां से तुरंत चला गया।

इसके बाद हमें सलमान और उनके कुछ साथी मिले। वह आरोप लगाते हैं कि टिकट विंडो पर बैठे लोग ही ब्लैक करने वालों से मिले हुए हैं। हम 1 महीने से यहां टिकट के लिए लगातार आ रहे हैं, लेकिन मिला नहीं। आज हमें ठग मिलते हैं और कहते हैं कि 10 हजार दो, टिकट मिल जाएगा।

यहां तक हमने आसपास मौजूद ठगों की बात की। अब टिकट के नाम पर ऑनलाइन ठगी के बारे में जानते हैं।

वेरिफाइड वेबसाइट पर टिकट SOLD, ऐप पर कालाबाजारी

मैच से पहले ऑनलाइन टिकट विंडो पर सभी टिकटों की बिक्री फुल दिख रहा है। बुकिंग करने पर TICKET SOLD OUT का पॉपअप आता है। यानी कि 29 अक्टूबर को होने वाले मैच के ऑनलाइन टिकट अब बिक चुके हैं। इसी बात का फायदा उठाकर ऑनलाइन ठग वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए टिकट की कालाबाजारी कर रहे हैं।

कानपुर के शशिकांत इसी ठगी का शिकार हो गए। इकाना स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर पर मिले शशिकांत ने बताया, “मैंने 10 अक्टूबर को 3800 रुपए के 3 टिकट दिल्ली की CK ऐप से खरीदे थे। ऐप में बताया गया कि टिकट आपके घर स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा। अगर टिकट नहीं मिलते हैं, तो बुकिंग टोकन नंबर स्टेडियम के गेट पर दिखाकर टिकट मिल जाएगा।”