सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इजराइल के लगातार हमलों में हिजबुल्लाह के मिसाइल कमांडर इब्राहिम कुबैसी की मौत हो गई। लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए इस हमले में 5 अन्य लोग भी मारे गए। इजराइल पिछले 5 दिनों से लेबनान पर हमला कर रहा है, जिसमें अब तक 569 लेबनानी नागरिक मारे जा चुके हैं।

हिजबुल्लाह ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल पर 8 जगहों पर मिसाइल हमले किए। इजराइल के अनुसार, हिजबुल्लाह ने 55 रॉकेट दागे थे। इसके जवाब में इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोमवार को 1600 से अधिक हिजबुल्लाह ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें 10 हजार रॉकेट नष्ट किए गए।

लेबनान पर सबसे बड़ा हमला
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, 2006 के इजराइल-लेबनान युद्ध के बाद यह सबसे बड़ा हमला है। फिलहाल, लेबनान में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

UN की चिंता और नेतन्याहू का संदेश
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने लेबनान को दूसरा गाजा बनने से रोकने की अपील की है। वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच की इस लड़ाई में हस्तक्षेप न करें।

ईरान की प्रतिक्रिया
ईरान ने इजराइल के इन हमलों को ‘पागलपन’ करार दिया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। हमास ने भी इन हमलों की निंदा करते हुए इसे युद्ध अपराध बताया है।

7 अक्टूबर से अब तक इजराइल ने लेबनान पर 8000 से अधिक हवाई हमले किए हैं, जिसके चलते 80 हजार से ज्यादा लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं।

(अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित वेबसाइट्स पर विजिट कर सकते हैं