सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : “भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER)” के तत्वावधान में, मध्यप्रदेश में स्थित केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के शैक्षणिक संस्थानों की सहभागिता में कृषि, स्वास्थ्य सेवा, अर्धचालक एवं क्वांटम प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धि (एआई) के अंगीकरण को बढावा देने के निमित्त आयोजित एकदिवसीय विचार-मंथन कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय संस्थानों के मध्य परस्पर ज्ञान एवं संसाधनों को साझा कर, प्रदेश के शैक्षणिक विकास में संस्थानों की उपयोगिता सुनिश्चित करने की बात कही।


यह प्रकल्प, मध्यप्रदेश (विशेषकर भोपाल) को शैक्षणिक हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करेगा। साथ ही कृषि, स्वास्थ्य सेवा, अर्धचालक और क्वांटम प्रौद्योगिकी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) को अपनाने को बढ़ावा देने के साथ-साथ व्यावहारिक अनुसंधान को बढ़ाने और अकादमिक क्षेत्र में देश का नेतृत्व करने के लिए, उच्च शिक्षा संस्थानों को नव-दृष्टि देने में सहायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर सचिव तकनीकी शिक्षा रघुराज राजेन्द्रन, आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत बरबड़े और भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल के निदेशक प्रो. गोवर्धन दास सहित प्रदेश में स्थित केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के कुलगुरु, निदेशक एवं सम्बंधित प्रतिनिधियों सहित उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

#IISERभोपाल #AIसंगोष्ठी #कृत्रिमबुद्धिमत्ता #शिक्षानवाचार #कृषिप्रौद्योगिकी #स्वास्थ्यतकनीक #AIशिक्षा #AIकृषि #AIस्वास्थ्य