सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इस माह की आठ तारीख को IIIT भोपाल, जो कि एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है, का तृतीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा।| इस समारोह में वर्ष 2024 में उत्तीर्ण हुए छात्रों को संस्थान के द्वारा, बैचलर्स ऑफ टेक्नोलॉजी यानी बी.टेक की मानक उपाधि प्रदान की जाएगी।| समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे, मध्य प्रदेश राज्य के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव।
इसी के साथ सम्माननीय अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल के निदेशक करुणेश कुमार शुक्ला एवं IIIT वड़ोदरा के निदेशक महोदय, प्रोफ. धर्मेंद्र सिंह।| कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे, सुधीर क. मिश्रा जो कि डीरडीऔ के पूर्व चेयरमैन के पद पर आसीन थे एवं एस. एम. रामनाथन जो कि BHEL भोपाल के कार्यकारी निदेशक हैं।| इन प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति, इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी और उपस्थित लोगों के लिए एक शानदार अनुभव साबित होगा।
समारोह की विशेषता के बारे में बताते हुए, संस्थान के निदेशक एवं समारोह के मुख्य आयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि हर विभाग के GGPA के आधार पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को गोल्ड एवं सिल्वर पदक प्रदान किया जाएगा।| जिस छात्र या छात्रा ने तीनों विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया होगा, उन्हें ओवरऑल गोल्ड मैडल प्रदान किया जाएगा।| IIIT भोपाल ने हमेशा प्रौद्योगिकी में बदलते रुझानों को अपनाया है और इसी कारण से, ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके सभी छात्रों को स्नातक की डिग्री प्रदान की जाएगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि छात्र की डिग्री की डिजिटल कॉपी उसके पास हमेशा सुरक्षित रहेगी। यह भारत सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ पहल के अनुरूप है।
ट्रिपल आई टी के टी पी ओ एवं इंचार्ज पी आर ओ श्री अजय श्रीवास्तव ने बताया कि
इस आयोजन की प्रबंध समिति में शामिल संकाय सदस्य और छात्र, इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसीलिए यह उम्मीद है कि संस्थान का तृतीय दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया जाएगा।
संस्था अपने इस कन्वोकेशन में छात्रों को ब्लॉकचेन से डिग्री प्रदान करेगी जो कि डिग्री को पूर्णतः सुरक्षित रहेगी।
संस्थान अपने एलुमनाई को इस इस अवसर पर एक विशेष आई डी कार्ड प्रदान कर ट्रिपल आई एलुमनाई संबंधों को और मजबूत करते हुए एक अटूट बंधन बनाने की दिशा में एक विशेष कदम उठाने जा रहा है।
#IIITभोपाल #दीक्षांतसमारोह #शिक्षा #कॉलेज