सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय,क्षेत्रीय केंद्र भोपाल द्वारा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया जिसका लोकार्पण सुरेश कुमार जैन कुलगुरु, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कर कमलो द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर निदेशक भारत सरन सिंह, अध्यक्ष, म.प्र.निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ,भोपाल, स्वामी नित्यज्ञानंदा ,सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम भोपाल एवं बिनी टॉम्स, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक इग्नू की गरिमामय उपस्थिति में अध्ययन केंद्र कार्यालय का भी सतत शिक्षा विभाग, में उद्घाटन किया गया। प्रारंभिक रूप से इग्नू के 18 पाठ्यक्रम इस केंद्र से संचालित किये जायेंगे जिनमे आवश्य्कता अनुसार बढ़ोतरी भी की जाएँगी।


इस अवसर पर निदेशक हेमंत खांडाई, समन्वयक इग्नू अध्ययन केंद्र ने सभी का स्वागत करते हुए इग्नू अध्ययन केंद्र की स्थापना पर हर्ष जताया एवं छात्रों के ज्ञान तथा कौशल में बढ़ोतरी हेतु इग्नू द्वारा पाठ्यक्रमों की उपयोगिता बताई। निदेशक बिनी टॉम्स क्षेत्रीय निदेशक भोपाल ने शैक्षिक प्रणाली में भारतीय ज्ञान परम्परा को समायोजित करने के विषय पर विस्तार से चर्चा की एवं इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय शिक्षा निति में दिए गए प्रभाधनो पर भी प्रकाश डाला। निदेशक टॉम्स ने इग्नू द्वारा संचालित भारतीय ज्ञान परंपरा के पाठ्यक्रमो क्रमशः ज्योतिष ,वास्तु , भगवद गीता अध्ययन,वैदिक अध्ययन हिन्दू स्टडी, वैदिक गणित ,काल गणना,संस्कृत सम्बोधन जैसे पाठ्यक्रमों की चर्चा करते हुए माननीय कुलगुरु सुरेश कुमार जैन से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के नामांकित छात्रों को भारतीय ज्ञान परंपरा के पाठ्यक्रमों के अध्ययन हेतु प्रेरित किया जाने हेतु आग्रह किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यार्थी 10 प्रतिशत तक के अपने अकादमिक क्रेडिट किसी अन्य विश्वविद्यालय से अर्जित कर अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट के माध्यम से अपने मूल पाठ्यक्रम में जुड़वा सकते है। इस प्रावधान के अंतर्गत इग्नू के 1600 से भी अधिक विषयों में पाठ्यक्रम-वार पंजीकरण और प्रमाणन (CRCS) की योजना के तहत पंजीकृत हो सकते है और भारतीय ज्ञान परंपरा संबंधित कौशल अर्जित कर सकते है ।


प्रो सुरेश कुमार जैन ने अपने वक्तव्य में भारतीय ज्ञान परंपरा को कई उद्धरणों से समझाया और इसे हर व्यक्ति को अपने जीवन शैली में समायोजित करने की सलाह दी। भारतीय ज्ञान तथा संस्कृति पर गौरवान्वित होकर छात्रों को इसे समझने जानने और निरंतर शोध करके वैश्विक पटल पर उजागर करने पर जोर दिया। इग्नू के अध्ययन केंद्र के लोकार्पण के अवसर पर कुलगुरु ने रुद्राक्ष वृक्ष का वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के अंशुमान उपाध्याय, स्मृति गार्गव , उपनिदेशक सुबास रंजन नायक सहायक क्षेत्रीय निदेशक अशेष कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

#इग्नू, #बरकतउल्ला_विश्वविद्यालय, #शिक्षा