आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सनी देओल इन दिनों 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के लिए गोवा में हैं। यहां पर हो रहे एक इवेंट में उन्होंने अपने फिल्मी सफर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनका असली संघर्ष गदर की रिलीज के बाद शुरू हुआ था। उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस दौरान उन्हें अच्छी फिल्मों के ऑफर भी नहीं मिलते थे।
इस वक्त डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने भी सनी देओल की तारीफ की। डायरेक्टर की तारीफ सुन कर सनी भावुक हो गए और कहा- मैं बहुत जल्दी इमोशनल हो जाता हूं, यही मेरी प्रॉब्लम है।
राजकुमार संतोषी ने की तारीफ, भावुक हुए सनी
इस इवेंट के दौरान सनी के साथ डायरेक्टर राहुल रवैल, राजकुमार संतोशी और अनिल शर्मा मौजूद थे। बातचीत की शुरुआत में राजकुमार ने सनी की तारीफ की। उन्होंने कहा- मेरा मानना है कि इंडस्ट्री ने सनी के टैलेंट के साथ न्याय नहीं किया है। मगर भगवान ने न्याय कर दिया है।
सनी बोले- गदर के बाद असली संघर्ष शुरू हुआ
राजकुमार के ये शब्द सुन सनी भावुक हो गए। फिर उन्होंने कहा- मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं। मैंने राहुल रवैल की फिल्मों से करियर शुरुआत की थी। उन्होंने मुझे तीन खूबसूरत फिल्में दीं। कुछ ने काम किया, कुछ ने नहीं, लेकिन वो फिल्में आज भी लोगों को याद हैं। मैं अपनी फिल्मों की वजह से यहां खड़ा हूं।
गदर जो एक बडी हिट थी, इसके बाद ही मेरा संघर्ष काल शुरू हो गया था क्योंकि इसके बाद मुझ तक अच्छी फिल्मों के स्क्रिप्ट नहीं आए। हालांकि मैंने बीच में कुछ फिल्में कीं, लेकिन उनमें 20 साल का अंतर था। मगर मैंने हार नहीं मानी, मैं हमेशा आगे बढ़ रहा था।
पिता की तरह एक्टर बनना चाहते थे सनी इसलिए फिल्मों में आए
फिर सनी ने आगे कहा- मैं फिल्मों में इसलिए आया क्योंकि मैं एक्टर बनना चाहता था, स्टार नहीं। मैंने अपने पिता की फिल्में देखी थीं और मैं भी उसी तरह की फिल्में करना चाहता था।
27 साल बाद पर्दे पर दिखेगी राजकुमार संतोषी और सनी की जोड़ी
सनी और राजकुमार संतोषी की बॉन्डिंग बेहद खास है। संतोषी सनी को घायल, घातक और दामिनी जैसी सुपरहिट में डायरेक्ट कर चुके हैं। इन तीनों फिल्मों में सनी के रोल को काफी पसंद किया गया था।
हालांकि घातक के बाद दोनों ने कोई फिल्म साथ नहीं की। फिल्म भगत सिंह को लेकर दोनों में विवाद हुआ और फिर दोनों ने साथ काम नहीं किया। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में सनी ने दो नेशनल अवॉर्ड जीते थे। पहला घायल के लिए और दूसरा दामिनी के लिए। ये इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्टर-डायरेक्टर पेयर्स में से एक है।
27 साल बाद दोनों की ये हिट जोड़ी फिर से देखने को मिलेगी। आने वाले दिनों में सनी देओल स्टारर फिल्म लाहौर 1947 को राजकुमार संतोषी ही डायरेक्टर करेंगे। वहीं ये फिल्म आमिर खान के बैनर चले बनेगी।