सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत-फ्रांस वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (IFCCI) ने मुंबई के सोफिटेल होटल में “पारिस्थितिकी के लिए साझेदारी” थीम पर अपनी 47वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि थे, साथ ही फ्रांस के भारत में राजदूत श्री थिएरी मैथू भी उपस्थित थे। बैठक में 300 से अधिक सी-लेवल इंडो-फ्रेंच बिजनेस लीडर्स ने भाग लिया। श्री पीयूष गोयल ने भारत और फ्रांस के बीच व्यापार और निवेश के विस्तार की संभावना पर जोर दिया और इन्वेस्ट इंडिया कार्यालय को पेरिस में स्थापित करने की इच्छा जताई।
वार्षिक बैठक में दो प्रमुख चर्चाएं हुईं: भारत के डीकार्बोनाइजेशन में फ्रांस की भूमिका और एआई के माध्यम से व्यापार दक्षता बढ़ाना। फ्रांस के राजदूत श्री थिएरी मैथू ने दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ पर भारत-फ्रांस सहयोग के महत्त्व पर बल दिया।