भोपाल। पत्नी हाइट कम थी तो प‎ति को  पसंद नहीं आई। इसके बाद पति ने अपने भाई के साथ मिलकर  पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली। प्रदेश के श्योपुर ‎जिले के वीरपुर इलाके में हुई महिला की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति, देवर सहित अन्य ससुरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस पड़ताल में पता चला है कि पत्नी का छाेटा कद हाेने के कारण पति काे पसंद नहीं थी, इसलिए उसने भाई से कहकर उसे नहर में फिकवा दिया और हत्या काे हादसे का रूप देने का प्रयास किया। पुलिस ने आराेपिताें की तलाश शुरू कर दी है। वीरपुर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने बताया कि 30 वर्षीय रेखा पत्नी मस्तराम उर्फ संजीव रावत निवासी गोहर थाना वीरपुर 28 दिसंबर को अपने चचेरे देवर 19 वर्षीय रघुवीर पुत्र रामजीलाल रावत के साथ बाइक से वीरपुर आ रही थीं।

पांचों कॉलोनी के पास रेल की पटरी के पास बाएं तरफ चंबल नहर के कच्चे रास्ते पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर नहर में चली गई। देवर-भाभी नहर में डूबने लगे। बाइक को नहर में गिरता हुआ मोगिया समाज के कुछ युवाओं ने देख लिया। युवाओं ने नहर में कूदकर युवक को बचा लिया था, लेकिन रेखा पानी के तेज बहाव के साथ बह गई थी। हादसे के दो दिन बाद महिला का शव वीरपुर से करीब 2 किमी दूर गया था।

विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा ने जांच की तो राजस्थान के पांचोली निवासी मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर बेटी को नहर में षड़यंत्र करके डूबाकर मारने का आरोप लगाया था। जांच के बाद पुलिस ने रघुवीर पुत्र रामजीलाल रावत निवासी गोहर, पति मस्तराम उर्फ संजीव पुत्र श्रीनिवास रावत निवासी गोहर, हरदेवी उर्फ गुड्डी पत्नी उदय रावत निवासी सांकरा थाना जौरा हाल वीरपुर, उदयसिंह पुत्र टीकाराम रावत निवासी वीरपुर के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने शव का पीएम कराकर स्वजनों को सौंप दिया था।