बीजिंग । कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चीन ने ज्यादातर हिस्सों को दुनिया के लिए बंद कर दिया है। इस बीच चीन में कोरोना वायरस महामारी को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। एक अध्ययन के मुताबिक अगर वहां लॉकडाउन हटाया गया, तो एक दिन में ही 6 लाख 30 हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ सकते हैं। यह अध्ययन बीजिंग विश्वविद्यालय के मैथ्स शोधकर्ताओं ने किया है।

अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक-चीन में फुल वैक्सीनेशन के बाद ही ट्रैवल बैन हटाना चाहिए। टीम ने नतीजों के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, फ्रांस और इजराइल के अगस्त के आंकड़ों के आधार पर अध्ययन किया है। बीजिंग विश्वविद्यालय के गणितज्ञों की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर चीन अन्य देशों की तरह यात्रा प्रतिबंध हटा देता है और कोराना वायरस संक्रमण के प्रसार को कतई बर्दाश्त नहीं करने के रुख को छोड़ देता है, तो देश में रोजाना 6,30,000 से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया आकलन में खुलासा हुआ है कि भंयकर प्रकोप की संभावना है जिसका बोझ मेडिकल सिस्टम नहीं उठा सकता। चीन में शनिवार को कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आए जिनमें से 20 मामले अन्य देशों से आए और बीजिंग सहित अन्य शहरों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। कोरोना महामारी शुरू होने से पहले चीन के वुहान शहर में वर्ष 2019 के अंत में कोविड-19 का पहला मामला आया था। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, चीन में अबतक कोविड-19 के 98,631 मामले आए हैं, जबकि 4,636 मरीजों की मौत हुई है। इस समय 785 मरीज इलाज करा रहे हैं।