जम्मू । जम्मू -कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस की बस पर  आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस घटना में 12 जवान बुरी तरह घायल हो गए। यह सब तब हुआ जब जेवन इलाके में बाइक सवार आतंकवादियों ने तीन तरफ से बस को घेरकर फायरिंग की। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की जानकारी मांगी है। मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बयान दिया है कि अगर इन चीजों को खत्म करना है तो सरकार दिल जीतने की बात करे। इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की भी बात की है।

दरअसल, इस घटना के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘यह दुर्भाग्य की बात है। मैं शहीद हुए जवानों के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। मैं सरकार से गुजारिश करता हूं कि अगर इन चीजों को खत्म करना है तो दिल जीतने की बात करें। अगर वे दिल जीत लेते हैं, तो यह चीजें नहीं होंगी। जब आप चीन से बात कर सकते हैं जो हमारे क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, जिसने जवानों को मार डाला। आप उनसे क्यों नहीं लड़ते। फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि आप चीन से बात कर सकते हैं लेकिन पाकिस्तान से क्यों नहीं।

फारूक अब्दुल्ला से जब पूछा गया कि क्या जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के बीच पाकिस्तान के साथ बातचीत करना संभव है तो उन्होंने कहा कि बात क्यों नहीं कर सकते। बता दें कि श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवन में आतंकियों ने यह हमला तब किया जब उन्होंने पुलिस की एक बस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में 14 पुलिसकर्मियों घायल हुए थे, जिनमें से दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल 11 अन्य पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी है।

पुलिस के मुताबिक यह हमला जेवन इलाके के पंथा चौक पर हुआ है। हमले के बाद इलाके को घेर लिया गया है और सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को तत्काल अस्पताल में ले जाया गया है। हमलावर आतंकियों की तलाश जारी है। इससे पहले सुबह श्रीनगर के ही रगरेट इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।