भोपाल । तीन महीने से कोरोना से राहत महसूस कर रहे भोपाल वासियों की चिंता 48 घंटों के दौरान शहर में मिले 18 संक्रमितों ने बढ़ा दी है। चिंता की बात यह भी है कि त्योहारों के चलते बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका से इंकार भी नहीं किया जा सकता। जिन लोगों में संक्रमण मिला है उनमें से ज्यादातर को कोरोना का टीका लग चुका था। बड़ी संख्या में भोपाल के परिवार मुंबई और अन्य बड़े शहरों में बसे हैं। दीपावली के त्योहार के चलते इनमें से कई इंदौर लौट चुके हैं तो कुछ आने की योजना बना रहे हैं। ऐसी स्थिति में कोरोना को नियंत्रित करना शासन-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। ्र

मौसम भी बढ़ा रहा चिंता

अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में मौसम में गुलाबी ठंड घुलना शुुरु हो गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक ठंड का मौसम किसी भी वायरस के लिए अन्य मौसम के मुकाबले ज्यादा अनुकूल होता है। जरूरी है कि कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाए। शारीरिक दूरी, साबुन से थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोना और मास्क बहुत जरूरी है। इस वक्त जरा-सी लापरवाही किसी बड़ी मुसीबत को बुलावा दे सकती है।