मुंबई । आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने एलान किया है कि वो 6 फीसदी की दर से अपने ग्राहकों को ब्याज देगा। ये 5 फीसदी से बढ़कर 6 फीसदी पर आ गई हैं। ये नई दरें 1 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएंगी। बताया जा रहा है कि 1 लाख रुपए तक के सेविंग अकाउंट पर बैंक 4 फीसदी की दर से ब्याज देगा।
1 लाख से 10 लाख रुपए तक के बचत खाते पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 4.50 फीसदी की दर से ब्याज देगा। 10 लाख रुपए से ज्यादा लेकिन 25 लाख रुपए से कम के रकम बैंक के सेविंग अकाउंट में रखने वालों को 5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
25 लाख रुपए से ज्यादा लेकिन 1 करोड़ रुपए से कम की रकम सेविंग खातों में रखने पर ग्राहकों को 6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 1 करोड़ रुपए से ज्यादा लेकिन 100 करोड़ रुपए से कम की रकम वाले बचत खातों पर बैंक 5 फीसदी की दर से ब्याज देगा।