आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड के कुछ मैच न्यूयॉर्क में भी हो सकते हैं। यहां पर भारत-पाकिस्तान के मैच हो सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने न्यूयॉर्क शहर से 30 मील दूरी पर बने एक स्टेडियम में मैच कराने को लेकर राजी हो गया है। इस स्टेडियम में 30 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।

क्रिकेट की वेबसाइट क्रिक बज के पहले वर्ल्ड के मैच अमेरिका में ब्रोंक्स के वान कॉर्टलैंड पार्क में कराने की योजना थी। पार्क के आस पास रहने वाले स्थानीय लोग यहां क्रिकेट कराने का विरोध कर रहे हैं। जिसके बाद अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को वहां से मैच हटा कर न्यूयॉर्क में कराने की योजना बनानी पड़ी।

अब ICC ने भी अपनी सहमति दे दी है। भारत-पाकिस्तान के मैच भी यहां हो सकते हैं। जल्द ही ICC इसकी घोषणा कर सकता है।

20 टीमों का टूर्नामेंट होगा, 15 टीमें क्वालिफाई

2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। होम टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज समेत पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में टॉप-8 पोजिशन पर रहीं टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने टी-20 रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई किया। वहीं इसी सप्ताह आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी (PNG) ने रीजनल क्वालिफायर्स के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई।

आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने यूरोप रीजन क्वालिफायर्स में टॉप कर जगह बनाई, जबकि PNG ने एशिया-पेसिफिक क्वालिफायर्स में टॉप किया। टूर्नामेंट में 5 टीमें और क्वालिफाई करेंगी। इनमें अमेरिकन क्वालिफायर से एक, अफ्रीका से 2 और एशिया रीजन से 2 और टीमें आएंगी।

5-5 टीमों के 4 ग्रुप बांटे जाएंगे

20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप स्टेज में 40 मैच होंगे। सभी ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-8 स्टेज में पहुंचेंगी, इस स्टेज में 12 मैच होंगे। सुपर-8 की भी 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल में क्वालिफाई करेंगी। सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 30 जून 2024 को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। 2 सेमीफाइनल, एक फाइनल और 52 ग्रुप स्टेज मैच मिलाकर टूर्नामेंट में 27 दिन के अंदर कुल 55 मैच खेले जाएंगे।

पिछले 2 टूर्नामेंट 16-16 टीमों के हुए थे

2021 और 2022 में खेले गए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में 16-16 टीमें थीं। 8 में से 4 टीमें क्वालिफायर खेलकर सुपर-12 स्टेज का हिस्सा बनती थीं। दोनों टूर्नामेंट में 45-45 मैच हुए थे। 2007 में शुरू हुए टूर्नामेंट में अब पहली बार 20 टीमें शामिल होंगी और टूर्नामेंट में पहली बार 50 से ज्यादा मैच होंगे। 2007 में भारत ने पहला खिताब जीता था, 2022 में इंग्लैंड टीम पिछली बार चैम्पियन बनी थी।

अमेरिका में वर्ल्ड कप कराने के 2 अहम कारण

अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप कराने के पीछे ICC के 2 अहम कारण हैं।

पहला: नॉर्थ अमेरिका में क्रिकेट तेजी से फैल रहा है। यहां मजबूत पकड़ बनाने के लिए ICC ने यह कदम उठाया।

दूसरा: 2028 के लॉस एंजिल्स ओलिंपिक गेम्स में ICC क्रिकेट को शामिल करवाना चाहता है। अगर अमेरिका में वर्ल्ड कप हुआ तो ओलिंपिक में क्रिकेट शामिल किए जाने की उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी। ICC ने ओलिंपिक कमेटी को ऑफिशियल प्रेजेंटेशन भी दिखाई है। जिस पर ओलिंपिक कमेटी इस साल के अंत तक फैसला लेगी |