आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ अफ्रीका को ICC टूर्नामेंट की सबसे बड़ी चोकर्स टीम कहा जाता है। 1992 से आज तक टीम एक भी वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेल सकी, लेकिन बाइलेटरल यानी द्विपक्षीय सीरीज आते ही टीम शेर बन जाती है। साउथ अफ्रीका के नाम भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तक में टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। टीम ने वनडे में 62% और टी-20 में 54% सीरीज घर से बाहर जाकर जीती हैं।

अपने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका और भी खतरनाक हो जाती है। टीम को यहां 78% वनडे और 60% टेस्ट सीरीज में जीत मिली। हालांकि, टी-20 में टीम अपने घर पर ही सबसे ज्यादा हारती है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। चलिए जानते हैं साउथ अफ्रीका का द्विपक्षीय सीरीज में रिकॉर्ड…

54% टी-20 जीते, विदेश में 62% सफलता मिली

साउथ अफ्रीका ने टी-20 फॉर्मेट में 57 सीरीज खेलीं और उन्हें 47% में सफलता मिली। टीम ने 22 सीरीज गंवाईं, लेकिन 8 सीरीज ड्रॉ भी खेलीं। द्विपक्षीय सीरीज में टीम 54% टी-20 मुकाबले जीतती है, अब तक खेले 131 मुकाबलों में उन्हें महज 57 में हार का सामना करना पड़ा।

साउथ अफ्रीका ने अपने घर से बाहर 24 सीरीज खेलीं। 14 में उन्हें जीत मिली, यानी सक्सेस रेट 58% का रहा। उन्होंने 60 में 37 मुकाबले जीते, यानी 62% सफलता मिली। इस दौरान टीम ने महज 21 मैच ही गंवाए।

घर में 45% टी-20 सीरीज गंवाई, भारत से एक ही बार जीते

साउथ अफ्रीका अपने ही घरेलू मैदान पर टी-20 में फिसड्डी टीम साबित होती है। यहां उन्होंने 33 सीरीज खेलीं, लेकिन 13 में ही जीत मिली। उन्होंने 45% सीरीज गंवाईं, जबकि 5 ड्रॉ भी हो गईं।

घरेलू मैदान पर टीम 71 में से 34 ही मुकाबले जीत सकी। यानी जीत परसेंट करीब 48% रहा, जो टॉप टीमों के घरेलू प्रदर्शन के मुकाबले खराब है। घरेलू मैदान पर सबसे अच्छा रिकॉर्ड भारत का है, टीम द्विपक्षीय सीरीज में 65% मुकाबले जीतती है।

भारत का तो साउथ अफ्रीका में भी टी-20 रिकॉर्ड शानदार है। टीम ने यहां 5 बाइलेटरल सीरीज खेलीं और 4 को अपने नाम किया। हालांकि, 3 सीरीज में एक-एक मुकाबले ही खेले गए। साउथ अफ्रीका ने एकमात्र सीरीज 2012 में जीती, तब टीम ने भी एकमात्र मुकाबला 11 रन से जीता था। द्विपक्षीय सीरीज में दोनों टीमों ने साउथ अफ्रीका में 7 मैच खेले। भारत को 5 में जीत और महज 2 में हार मिली।

टी-20 वर्ल्ड कप में 9 साल से नॉकआउट में नहीं पहुंचे

साउथ अफ्रीका का ICC के टी-20 वर्ल्ड कप में भी रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं है। अब तक हुए 8 टूर्नामेंट में टीम 2 ही बार सेमीफाइनल खेल सकी। फाइनल में तो उन्हें एक बार भी पहुंचने का मौका नहीं मिला और 6 बार टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका 2009 और 2014 में पहुंची थीं, लेकिन उन्हें पाकिस्तान और भारत से हार का सामना करना पड़ गया।