आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल और दूसरे सेमीफाइनल सहित छह मैचों की पिचों को औसत रेटिंग दी है। जिसमें पांच मैच भारत के हैं। वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया था। वहीं दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने फाइनल के अलावा भारत के खेले गए चार अन्य मैचों को भी औसत रेटिंग दी है। जिसमें 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ, 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मैच और 5 नवंबर को कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच शामिल है।
अहमदाबाद में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हारी थी, पाकिस्तान से जीती थी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 50 ओवर में 240 रन बनाए थे। इस मैच में ओपनर शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने 47, कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 66 रन बनाए थे।
वहीं 241 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया था। ओपनर ट्रैविस हेड ने 120 गेंदों पर 137 रन की पारी खेली थी। जबकि मार्नस लाबुशेन ने 110 गेंदों पर नाबाद 58 रन की पारी खेली थी।
फाइनल से पहले इस पिच पर भारत ने 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच खेला था। जिसमें भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी। फाइनल से पहले इस पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए थे। पर फाइनल से एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस पिच को बेहतर बताया था।
ईडन गार्डन में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल और भारत के लीग मैच की पिच भी औसत
ICC ने कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच के पिच को भी औसत रेटिंग दी है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था।
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे। 213 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया था।
वहीं इस स्टेडियम में 5 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में पिच की रेटिंग ICC ने औसत ही दी है। इस मैच को भारत ने 243 रन से जीता था। भारत ने टॉस जीतकर इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए थे। 327 रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गई थी।
चेन्नई और लखनऊ में भारत के खेले गए मैच की पिच भी औसत
ICC ने अहमदाबाद, कोलकाता के अलावा लखनऊ और चेन्रई में भारत के खेले गए मैच के पिच को भी औसत ही बताया है। एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। 200 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 41.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया था।