सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) को लिस्ट-A का दर्जा दे दिया है। यह किसी एसोसिएट देश की आधिकारिक तौर पर लिस्ट-A का दर्जा पाने वाली दूसरी टी-20 लीग बन गई है। एसोसिएट यानी जिन्हें ICC ने टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा नहीं दिया है।
MLC को लिस्ट-A का दर्जा मिलने के बाद इसे अब एक आधिकारिक टी-20 लीग के रूप में मान्यता दी जाएगी। इस टूर्नामेंट के सभी आंकड़ों को भी अब आधिकारिक दर्जा दिया जाएगा। लीग का दूसरा सीजन इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद 5 जुलाई से खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के डायरेक्टर जस्टिन गिले ने क्रिकइंफो को बताया, ‘हम इस खबर से वास्तव में उत्साहित हैं क्योंकि यह टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के शानदार होगा।’
लीग की टीमें भी बढ़ेंगी
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, MCL की मौजूदा 6 टीमों को आने वाले कुछ साल में बढ़ाकर 10 करने की योजना है। वहीं लीग का पहला सीजन 19 मैचों का खेला गया था, जो बाद में 34 हो जाएगा। दूसरा सीजन 25 मैचों का खेला जाएगा।
MI न्यूयॉर्क पहले सीजन का चैंपियन
पहला सीजन 13 से 31 जुलाई 2023 तक खेला गया था। पहले सीजन में 15 ग्रुप-स्टेज और चार प्लेऑफ मैच हुए। निकोलस पूरन की कप्तानी में MI न्यूयॉर्क पहले सीजन का चैंपियन बना।
डालास के ग्रैंड पीयर स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ओरकास टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में MI ने कप्तान पूरन की विस्फोटक पारी के दम पर 16 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया।
वर्ल्डकप इंडेप्थ रिपोर्ट-1, टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार:अमेरिका में टूर्नामेंट, टेम्पररी स्टेडियम में 8 मैच, टूर्नामेंट से जुड़ीं 6 नई बातें
साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप, चेन्नई में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच चल रहा था। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 270 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट पर 200 रन बना लिए। तभी पाक कप्तान बाबर आजम ने गेम स्लो कर दिया। बाबर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का मोमेंटम तोड़ना चाहते थे।
वर्ल्डकप इंडेप्थ रिपोर्ट-2, क्रिकेट का पहला मॉड्युलर स्टेडियम जहां होगा भारत-पाक मैच:ऑस्ट्रेलिया में पिच बनी, फॉर्मूला-1 का स्टैंड लगाया
8 बार के ओलिंपिक गोल्ड विनर उसेन बोल्ट क्रिकेट ग्राउंड में बैट लिए खड़े हैं। सामने से कोई उन्हें बॉलिंग करता है और वे उसे डिफेंड कर देते हैं। उनके बगल में वेस्टइंडीज के नामी फास्ट बॉलर रहे कोर्टनी वाल्श भी हैं। ये सब न्यूयॉर्क में हो रहा है। जी हां, न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी के क्रिकेट स्टेडियम में, जहां 9 जून को भारत-पाकिस्तान का मैच होना है। इस मेकशिफ्ट स्टेडियम को करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।