आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज गुरुवार से होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक इस बार वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी। 4 अक्टूबर को कैप्टेंस डे सेरेमनी या परेड होनी है। यह पहले से तय प्रोग्राम के मुताबिक ही होगी। अहमदाबाद के पीएम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह सेरेमनी होगी।

दूसरी ओर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहलील

न्यूजीलैंड की टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

इस खबर में हम आपको वर्ल्ड कप से जुड़ी अपडेट्स देंगे….

न्यूजीलैंड टीम प्रैक्टिस करने मैदान पर उतरी

कीवी टीम मैच से पहले आज अहमदाबाद में प्रैक्टिस करने उतरी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और कोच गैरी स्टीड ने पिच का निरिक्षण भी किया।

आज होगा कप्तानों का फोटोशूट

बुधवार दोपहर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली दसों कप्तानों का एक फोटोशूट होगा। इसके बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस होगी।

टीम के साथ जुड़े विराट भारत के स्टार बल्लेबाज विराज कोहली ने फिर से भारतीय स्क्वाड के साथ जुड़ गए है। गुवाहटी में पहले वाॅर्म-अप मैच के बाद विराट फैमिली इमरजेंसी के कारण मुंबई गए थे। विराट स्क्वाड से साथ तिरुवनंतपुरम में है और अब चेन्नई के लिए रवाना होंगे। टीम का पहला मैच चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।

वाॅर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान जीते, भारत का मैच रद्द

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मुकाबले में पाकिस्तान को 14 रन से हराया।

वहीं, मंगलवार के दूसरे वाॅर्म-अप मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी, जबकि तिरुवनंतपुरम में भारत और नीदरलैंड मैच बारिश के कारण नहीं हो सका।

हैदराबाद में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 351 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.4 ओवर में 337 रन पर ऑलआउट हो गई।

पहला मैच खेलने के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंची

न्यूजीलैंड-इंग्लैंड मंगलवार को अहमदाबाद पहुंची गुरुवार को वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें क्रमशः तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी से मंगलवार दोपहर को अहमदाबाद पहुंची। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की।