भोपाल । प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि अब मैं गांव या शहर में शराब दुकानों के सामने खड़ी होने लगूंगी। ऐसा करने से जनमत स्पष्ट होगा और जागरुकता भी आएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक दिन पहले बातचीत के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में सुश्री भारती ने कहा कि नशाबंदी के लिए समाज और शराबबंदी के लिए सरकार को अगुवाई करना पड़ेगी। क्योंकि शराब दुकानें तो सरकार की नीति से खुलती हैं। उन्होंने बताया कि मैंने गुनगा (भोपाल) से शराबबंदी अभियान की औपचारिक शुरूआत कर दी है।
बता दें कि गुनगा में एक शराब दुकान के सामने उमा भारती खड़ी हो गई थीं, तो पूरा गांव उनके साथ खड़ा हो गया। उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस मेरा समर्थन करना चाहती है, तो करे। इसका इंतजार न करें कि मैं झंडा लेकर चलूंगी और वह सब मेरे पीछे चलेंगे। इसे सामाजिक अभियान बनाना है, राजनीतिक नहीं। जिसे लगता है कि शराब नहीं बिकनी चाहिए, वह जहां जितना विरोध कर सकता है करे। ये पूछने पर कि क्या अभियान में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। उन्होंने कहा ये बात उनसे पूछिए। मुख्यमंत्री ने मुझे जन जागरूकता से अभियान शुरू करने को कहा है। मैंने कहा है कि निषिद्ध स्थानों पर शराब की दुकानें हैं, वहां से शुरू करिए, उन्हें हटाइए।
क्या राजनीतिक दलों के संविधान में शराब का सेवन करने पर सदस्यता खत्म होने का प्रविधान कराने का प्रयास करेंगे। इस सवाल पर उमा ने कहा कि ऐसा किया जाएगा। उन्होंने कहा सिगरेट के पैकेट की तरह शराब पीने से नुकसान होने का होर्डिंग दुकानों के पास लगना चाहिए। उमा ने कहा वर्ष 2024 के परिणाम अच्छे आएंगे। लोगों की इच्छा है कि पूरे देश में शिक्षा-स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं में सुधार हो। ये बड़ी चिंता का विषय है। कैबिनेट की सदस्य रही, तब भी मैंने इसे उठाया। निजी-सरकारी व्यवस्थाओं में बड़ा अंतर है।
सरकारी चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत लोग ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस छत्तीसगढ़, राजस्थान में सत्ता से बाहर हो जाएगी और मप्र में विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं रहेगी। यही हाल पूरे देश में होने वाला है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा मैंने भाजपा कभी नहीं छोड़ी, मुझे निकाला गया था। वर्ष 2023-24 में उनकी क्या भूमिका रहेगी। उमा इस सवाल को टाल गईं। प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कहा उन्हें इस लायक नहीं समझती कि उनका नाम लूं। ये पुस्तैनी अहंकार है। उल्लेखनीय है कि उमा भारती बार-बार ट्वीट कर शराबबंदी शुरू करने की चेतावनी देती रही हैं।