नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत की सराहना की। उन्होंने इस दौरान पंजाब में मिली हार को लेकर भी बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत के लोकतंत्र का जश्न मनाने का दिन है। मैं चुनाव में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं।” पीएम मोदी ने कहा, “मैं पंजाब के बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी विशेष प्रशंसा करूंगा।

उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जिस प्रकार पार्टी का झंडा बुलंद किया है, वो आने वाले समय में पंजाब में भाजपा की और देश की मजबूती को एक अहम स्थान के रूप में विकसित करेंगे। उन्होंने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में अपने भाषण के दौरान कहा, “पंजाब में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो काम किया है मैं उसकी सराहना करता हूं।” उन्होंने कहा, “सीमावर्ती राज्य होने के कारण अलगाववादियों से पंजाब को बचाने का काम भाजपा करेगी।

” पीएम ने कहा, “पंजाब को अलगाववादी राजनीति से सतर्क रखना भाजपा का दायित्व था। जान की बाजी लगाकर भी इस काम को करता रहूंगा।” उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आने वाले दिनों में भाजपा का हर कार्यकर्ता इस दायित्व को जोर-शोर से निभाने वाला है। ये विश्वास मैं पंजाब की जनता को देना चाहता हूं।