आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सुपरस्टार शाहरुख खान कल यानी 21 नवंबर को दिल्ली में हुंडई इवेंट में शामिल होने पहुंचे। इस इवेंट में हुंडई ने दिव्यांगजनों के लिए एक खास पहल की है। हुंडई ने ‘समर्थ’ नाम की एक कार डिजाइन की है जोकि विशेष रुप से दिव्यांगजनों के लिए है। शाहरुख ने इवेंट के बीच में ‘समर्थ’ नाम की एक कविता सुनाई जिसे सुनकर सभी इमोशनल हो गए। एसआरके पिछले 26 सालों से हुंडई के साथ जुड़े हैं।

शाहरुख पहले से सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं

सामाजिक कार्यों में शाहरुख का योगदान दूर-दूर तक जाना जाता है। उनका मीर फाउंडेशन वर्षों से एसिड हमलों के पीड़ितों की मदद कर रहा है और यह एक ऐसी पहल है जिसके लिए शाहरुख के इस कोशिश की सराहना की गई है।

शाहरुख की फिल्म डंकी रिलीज होने को तैयार है

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी की तैयारी में जुटे हैं। आज यानी 22 नवंबर को फिल्म डंकी का पहला गाना रिलीज किया जाएगा। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर राजकुमार हिरानी करेंगे। राजू हिरानी के साथ कई सफल एक्टर्स काम कर चुके हैं। डंकी में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसे मंझे हुए कलाकार देखने को मिलेंगे।

क्या होगी फिल्म की कहानी…

ये पांच ऐसे दोस्तों की कहानी है, जो पंजाब के गांव से निकलकर लंदन जाना चाहते हैं। मगर वो लीगल तरीके से लंदन नहीं जा पाते। ऐसे में वो लोग ‘डॉन्की फ्लाइट’ नाम का तरीका अपनाते है, जोकि लीगल नहीं है। कुछ लोग मिलकर गैर कानूनी तरीके से लोगों को विदेश पहुंचाते हैं। मगर पंजाबी एक्सेंट में लोग ‘डॉन्की’ को ‘डंकी’ बुलाते हैं। इसलिए फिल्म का नाम ‘डंकी’ रखा गया है।