सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में होमग्राउंड पर लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। टीम ने सीजन के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराया। चेन्नई सीजन में लगातार दूसरा मैच हारी है। इस हार के बावजूद CSK पॉइंट्स टेबल के तीसरे नंबर पर बरकरार है, जबकि SRH इस जीत के साथ 5वें नंबर पर आ गई है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया। 166 रन का टारगेट हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
प्लेयर्स परफॉर्मेंस: मार्करम की चौथी फिफ्टी, शर्मा-हेड ने तेजी से रन बनाए
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 21 बॉल पर 26 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र 9 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। फिर शिवम दुबे ने 24 बॉल पर 45 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 35 रन का योगदान दिया। आखिर में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 31 रन बनाए। हैदराबाद से भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिला।
जवाबी पारी में हैदराबाद के पूर्व कप्तान ऐडन मार्करम ने 36 बॉल पर 50 रन बनाए। इम्पैक्ट प्लेयर ट्रैविस हेड 31 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने 12 बॉल पर 37 रन की विस्फोटक पारी खेली। चेन्नई से मोइन अली ने 2 विकेट लिए।
CSK की हार के कारण
ओपनर्स नहीं चले चेन्नई के ओपनर्स मुकाबले में खास प्रदर्शन नहीं कर सके। रचिन रवींद्र 25 रन के टीम स्कोर पर 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड 26 रन ही बना सके। वे 54 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अजिंक्य रहाणे भी 30 बॉल पर 116.67 के स्ट्राइक रेट से 35 रन ही बना सके। ऐसे में मिडिल ऑर्डर के बैटर्स पर दबाव आया।
शिवम दुबे का विकेट 54 पर दो विकेट गंवाने के बाद रहाणे और शिवम दुबे ने टीम की बिखरती पारी संभाली। दोनों ने 39 बॉल पर 65 रन ही जोड़े थे कि पैट कमिंस ने स्लोअर बाउंसर पर शिवम दुबे को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया। जब दुबे आउट हुए तब टीम का स्कोर 13.3 ओवर में 119 था।
आखिर 2 ओवर में एक्सीलिरेट नहीं कर सके, 20 रन कम बनाए 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर दुबे के आउट होने से आखिरी 6 ओवर्स में चेन्नई का स्कोरिंग रेट कम हुआ। यहां से टीम 45 रन ही बना सकी।