सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार रात हुए हाई स्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 25 रन से हराया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। SRH ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 287 रन बनाए। RCB ने दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए और टारगेट चेज करने में असफल रही।
मैच में कुल 549 रन बने, जो टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले SRH और MI के बीच मैच में 523 रन बने थे। SRH ने IPL का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया, टीम ने अपना ही 19 दिन पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। 27 मार्च को टीम ने MI के खिलाफ 277 रन बनाए थे।
वहीं, दूसरी इनिंग्स में RCB ने टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम ने इसी सीजन MI के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा। मैच में रनों के साथ ही सबसे ज्यादा बाउंड्री भी लगीं। मैच रिकॉर्ड्स…
- SRH ने एक IPL इनिंग में सबसे ज्यादा सिक्स लगाए
सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB के खिलाफ 22 सिक्स लगाकर एक IPL इनिंग्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया। टीम ने RCB का रिकॉर्ड तोड़ा साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में टीम ने 21 सिक्स लगाए थे। यह रिकॉर्ड भी बेंगलुरु में ही बना था।
- टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
SRH ने RCB के खिलाफ प्रोफेशनल टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम ने अफगानिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा। साल 2019 में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ (278/3) बनाया था। इस मैच में हजरतुल्लाह जाजई ने 16 छक्कों की मदद से 162* रन बनाए थे। टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है। साल 2023 में ही नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ एशियन गेम्स में 314 रन बनाए थे।
- IPL का सबसे बड़ा स्कोर बना
SRH ने IPL का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। RCB के खिलाफ टीम ने 287 रन बनाए। SRH ने अपना ही रिकॉर्ड महज 19 दिन में तोड़ दिया। इसी IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम ने 277 रन बनाए थे। इससे पहले साल 2013 में RCB ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन बनाए थे। इसमें क्रिस गेल ने 175 रन की नाबाद पारी खेली थी। गेल का IPL की एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी कायम है।
- रीस टॉपली ने किया IPL में तीसरा सबसे महंगा स्पेल
RCB के गेंदबाज रीस टॉपली ने IPL में तीसरा सबसे महंगा स्पेल फेंका। टॉपली ने 4 ओवर में कुल 68 रन दिए। IPL का सबसे महंगा स्पेल SRH के बसिल थंपी के नाम है। साल 2018 में SRH प्लेयर थंपी के खिलाफ RCB के बैटर्स ने 70 रन बनाए थे।