आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रणबीर कपूर फिल्म ‘एनिमल’ का प्रमोशन करने स्पॉटिफाई इवेंट में पहुंचे। उन्होंने इस इवेंट में काफी मस्ती की। रणबीर को डांस करते हुए तो सभी ने देखा होगा। इस बार वो स्टेज पर गाना गाते नजर आ रहे हैं। स्टेज पर रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का गाना ‘हुआ मैं’ गाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने फिल्म रॉकस्टार का गाना ‘जो भी मैं’ भी गाया। उनके साथ सिंगर राघव चैतन्य भी स्टेज पर गाना गाते हुए दिखाई दिए। इस इवेंट में उनके साथ एक्टर बॉबी देओल भी नजर आए थे।
‘एनिमल’ फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। अनिल कपूर रणबीर के पिता का किरदार निभाते दिखेंगे। बॉबी देओल फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म की कहानी बाप और बेटे के रिश्ते के बैक ड्रॉप पर बेस्ड है। एनिमल फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर्स में पांच भाषाओं में रिलीज होगी।
1 दिसंबर को केवल ‘एनिमल’ ही रिलीज नहीं होने वाली है। इसी दिन विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज होने जा रही है। दोनों फिल्मों में जबरदस्त क्लैश होने वाला है।