सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, भोपाल के प्राणीशास्त्र विभाग ने वन्यप्राणी सप्ताह 07 अक्टूबर के अंतर्गत वन्यजीव थीम पर फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने रंगों के माध्यम से अपने चेहरे पर वन्यजीवों के विभिन्न स्वरूपों को जीवंत कियाा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की 30 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
इस संमेली प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन प्राणीशास्त्र विभाग की ज्योति उईके, नीलिमा तिवारी एवं मनोरमा पाटीदार ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अपर्णा अनिल, श्रद्धा दुबे एवं नेहा दुबे रही।
महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्रबिहारी गोस्वामी ने छात्राओं की प्रतिभा को सराहा एवं उन्हें आशीर्वचन दिये। प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष मुकेश दीक्षित ने धरती पर सभी वन्यजीवों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला एवं छात्राओं को वन्यजीवों की लुप्त होती प्रजातियों को बचाने हेतु विशेष अभियान चलाने की सलाह दी। कार्यक्रम में विभाग के सभी प्राध्यापकों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।