सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हापुस सहित अन्य आमो की प्रदर्शनी का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने निदेशक दत्त मंदिर प्रांगण अरेरा कॉलोनी में किया। विधायक सबनानी का स्वागत आयोजन भरत साठे ज्योति साठे द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में रखें आमो में रत्नागिरी देवगढ़ कोंकण सहित अन्य आम आप देख सकते हैं। विधायक भगवानदास सबनानी ने मंदिर में दर्शन कर महाराष्ट्र के किसान भाइयों से संवाद कर आम की विशेषताओं को जाना।


इस अवसर पर सबनानी ने कहा कि आम तो फलों का राजा है और आज यहां इसकी खुशबू मन को मोह रही है, आम फलों का राजा होने के साथी कई गुणों का भी राजा है। मैं सभी भोपालवासी से कहना चाहता हूं कि आप जरूर इस पर प्रदर्शनी को देखने आए, सबनानी ने हापुस आम का स्वाद भी चखा। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में ही इस आम का उत्पादन होता है और इसे जीआई टैग भी प्राप्त हैं। हापुस आम की महाराष्ट्र के साथ ही भारत के सभी राज्यों में जबरदस्त मांग है। हापुस आम अमरीका जापान स्वीडन दुबई यूरोप सहित कई देशों में भी जबरदस्त मांग हे। भोपाल में 2 वर्षों से भरत साठे ज्योति साठे द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम प्रेमी उपस्थित रहे।

#हापुसआम, #आमप्रदर्शनी, #विधायकसबनानी, #फलमेला, #आमका मौसम, #महाराष्ट्रआम, #उद्घाटनसमारोह