सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर द्वारा भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में राष्ट्र प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें भोपाल परिसर के समस्त प्राध्यापक गणों ने एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की एवं भारत माता की जयकार करते हुए हमारे देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के समर्थन में एक जुटता दिखाई इस कार्यक्रम का निर्देशन परिसर निदेशक रमाकांत पाण्डेय ने किया एवं कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा ने किया।
उक्त कार्यक्रम में परिसर के भारत भूषण मित्र, सुबोध शर्मा प्रो.श्रीगोविंद पांडे प्रो. सोमनाथ साहू ,डॉ.दाताराम पाठक, सुमित सक्सेना, महिमा तिवारी, वरुण सौरभ पोखरियाल, एनएसएस स्वयं सेवक आशुतोष मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, चंद्रकांत चौबे, अंकित, योगिता,पायल सक्सेना, यशवंत कुमार , समर्थ व्यास अभय दुबे, संजय हुड्डा ,आशीष पचौरी ,रामेंद्र कर्ण,नीरज पाठक डॉ पवन कुमार श्री आदि का विशेष सहयोग रहा |

#ऑपरेशन_सिंदूर #राष्ट्र_प्रथम_कार्यक्रम #केंद्रीय_संस्कृत_विश्वविद्यालय #भोपाल #भारतीय_सेना #समर्थन #एकता #छात्र_और_शिक्षक