सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल अक्टूबर 2027 तक रहेगा। 14 मई को केंद्र सरकार ने इस नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया। अजय कुमार, पूर्व चेयरमैन प्रीति सूदन की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 29 अप्रैल को समाप्त हुआ था।

डॉ. अजय कुमार ने IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली और फिर अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में PhD की। वे भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियर्स एकेडमी के फेलो भी रहे हैं।

अपने प्रशासनिक करियर में उन्होंने केरल सरकार में कलेक्टर, KELTRON कंपनी, और आईटी सचिव जैसे अहम पदों पर कार्य किया है। सेवानिवृत्ति के बाद वे स्टार्टअप्स के मेंटर बने और MGF-कवच नामक वेंचर की स्थापना की, जिसके लिए उन्होंने 250 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया।

उन्हें 2013 में ‘इलेक्ट्रॉनिक्स लीडर ऑफ ईयर’, 2019 में एमिटी यूनिवर्सिटी से ऑनरेरी डॉक्टरेट, और IIT कानपुर द्वारा डिश्टिंग्विष्ड एलुमिनाई अवॉर्ड मिल चुका है।

इस मौके पर अनुराधा प्रसाद को भी UPSC का नया सदस्य नियुक्त किया गया है। वर्तमान में UPSC में 10 सदस्यों की व्यवस्था होती है और चेयरमैन आयोग का नेतृत्व करता है।

UPSC देश में IAS, IPS, IFS जैसी सेवाओं के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है।

#UPSCचेयरमैन #अजयकुमार #सिविलसेवा #भारतीयप्रशासनिकसेवा #रक्षासचिव #UPSCनियुक्ति #अनुराधाप्रसाद #IITकानपुर