सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : IPL में शामिल साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ियों को प्ले ऑफ शुरू होने से पहले ही लौटना पड़ सकता है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए टीम में शामिल खिलाड़ियों को 26 मई तक लौटने के लिए कहा है।
इनमें गुजरात टाइटंस के कगिसो रबाडा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लुंगी एनगिडी, पंजाब किंग्स के मार्को यानसन, मुंबई इंडियंस के दो खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश और रयान रिकेल्टन, लखनऊ सुपर जायंट्स से एडेन मार्करम, दिल्ली कैपिटल्स के ट्रिस्टन स्टब्स और सनराइजर्स हैदराबाद से व्यान मुल्डर शामिल हैं।
11 जून को खेला जाना है WTC फाइनल WTC फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। बोर्ड ने ऐसा फैसला इसलिए किया है, ताकि खिलाड़ियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। वहीं सभी आठों खिलाड़ी टीम के साथ 30 मई WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हो सकें। IPL 2025 में साउथ अफ्रीका के कुल 20 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
गुजरात, बेंगलुरु, पंजाब और मुंबई को हो सकती है मुश्किल साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ियों के 26 मई को IPL से लौटने से गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
IPL पॉइंट टेबल में टॉप में शामिल गुजरात टाइटंस के कागिसो रबाडा, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लुंगी एनगिडी, तीसरे स्थान पर मौजूद टीम पंजाब किंग्स के मार्को यानसन और चौथे स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस के दो खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश और रयान रिकेल्टन शामिल हैं।
IPL फिर से 17 मई से शुरू हो रहा है IPL 2025 17 मई से फिर शुरू हो रहा है। 6 वेन्यू पर लीग स्टेज के बचे हुए 13 मैच होंगे। प्लेऑफ स्टेज 29 मई से खेला जाएगा, 3 जून को फाइनल होगा। पहले 25 मई को खेला जाना था। पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण 9 मई को IPL सस्पेंड करना पड़ा था।
BCCI और साउथ अफ्रीका क्रिकेट के बीच चल रही है बात CSA के क्रिकेट निदेशक एनोक न्वे ने बताया कि BCCI के साथ बातचीत अभी भी जारी है। कोच शुक्री कॉनराड ने एक इंटरव्यू में कहा कि IPL और BCCI के साथ शुरुआती समझौता यह था कि 25 मई को फाइनल होने के बाद हमारे खिलाड़ी 26 मई तक वापस आ जाएंगे, ताकि उन्हें 30 मई को इंग्लैंड रवाना से पहले पर्याप्त समय मिले सके।
हमारी तरफ से कुछ भी नहीं बदला है। इस बारे में बातचीत चल रही है। यह बातचीत क्रिकेट निदेशक और फोलेत्सी मोसेक जैसे बड़े अधिकारी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हम अपनी बात पर कायम हैं। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को वापस आ जाएं और उम्मीद है कि ऐसा हो जाएगा।
3 से 6 जून के बीच साउथ अफ्रीका को खेलना है अभ्यास मैच साउथ अफ्रीका को 3 से 6 जून तक जिम्बाब्वे के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलना है। अफ्रीकी खिलाड़ियों को 31 मई को इंग्लैंड के अरुंडल में इकट्ठा होना है।
#IPL2025 #रबाडा #एनगिडी #साउथअफ्रीका #टी20विश्वकप #आईपीएलखबरें #विदेशीखिलाड़ी #क्रिकेटन्यूज