सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल BCCI द्वारा 12 मई को जारी IPL 2025 के नए शेड्यूल ने टूर्नामेंट को और भी दिलचस्प बना दिया है। अब लीग स्टेज के केवल 13 मैच शेष हैं और 7 टीमें प्लेऑफ की जंग में बनी हुई हैं। गुजरात और बेंगलुरु को प्लेऑफ के लिए बस एक-एक जीत की जरूरत है, जबकि पंजाब को दो और मुंबई को दोनों बचे मैच जीतने होंगे।
दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीनों मैच जीतने होंगे, वहीं कोलकाता और लखनऊ को अब दूसरों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। खास बात ये है कि आखिरी दो दिन पंजाब बनाम मुंबई और लखनऊ बनाम बेंगलुरु जैसे मुकाबले प्लेऑफ की तस्वीर साफ करेंगे। इन चारों टीमों की किस्मत अब इन्हीं मैचों पर टिकी है।
सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन अब ये टीमें बाकी टीमों के समीकरण बिगाड़ सकती हैं।
अगर पंजाब मुंबई से हार जाती है तो टॉप-2 से बाहर हो सकती है, और अगर मुंबई हारी तो वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती है। लखनऊ को एक हार भी प्लेऑफ से बाहर कर देगी। वहीं RCB की एक हार टॉप-2 की दावेदारी खत्म कर सकती है।
नया शेड्यूल सिर्फ तारीखें नहीं, बल्कि टीमों की किस्मत भी बदल सकता है। IPL का ये सीजन अब असली क्लाइमैक्स की ओर बढ़ रहा है।
#IPL2025 #नयाशेड्यूल #प्लेऑफ #क्रिकेटरूमांच #BCCI #लीगस्टेज #खेलसमाचार