सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी प्रीति जिंटा और अक्षय कुमार एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। जी हां, 1999 में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘संघर्ष’ (Sangharsh) का सीक्वल अब बन सकता है। लंबे समय से इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं और अब लगता है कि फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है।
हाल ही में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर AMA (Ask Me Anything) सेशन रखा। इस दौरान एक फैन ने जब ‘संघर्ष 2’ को लेकर सवाल पूछा, तो एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया ने संकेत दे दिया कि फिल्म पर चर्चा चल रही है और कुछ बड़ा जल्द सामने आ सकता है। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर पुष्टि नहीं की, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया से फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।
‘संघर्ष’, तनुजा चंद्रा के निर्देशन में बनी थी जिसमें प्रीति जिंटा, अक्षय कुमार और आशुतोष राणा मुख्य भूमिकाओं में थे। आशुतोष राणा का विलेन का किरदार आज भी लोगों के जेहन में बसा है। फिल्म की कहानी, संगीत और अभिनय की खूब तारीफ हुई थी।
अगर ‘संघर्ष 2’ वाकई बनती है, तो यह निश्चित रूप से एक बड़ी वापसी होगी—न केवल फिल्म की कहानी के लिए, बल्कि उस यादगार जोड़ी के लिए जिसे दर्शकों ने बरसों से मिस किया।
#अक्षय_कुमार #प्रीति_जिंटा #संघर्ष_2 #बॉलीवुड_खबरें #फिल्म_अपडेट #साइकोलॉजी_थ्रिलर #फिल्मी_जोड़ी