सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : युवाओं में रचनात्मकता एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने की पहल के तहत स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा “समर स्किल्स कार्निवाल” का आयोजन किया जा रहा है। 1 मई से आयोजित किया गया यह समर स्किल्स कार्निवाल 10 जून तक चलेगा। इस कार्निवाल में विभिन्न स्किल्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा प्रतिभागिता करते हुए अपने रचनात्मक कौशल को विभिन्न विधाओं में तराशा जा रहा है।
समर स्किल्स कार्निवाल का संयोजन कर रही डॉ. टीना तिवारी ने बताया कि फाइन आर्ट्स में क्ले मॉडलिंग, पेंटिंग एवं प्रिंट मेकिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट; डिजाइनिंग में डिजाइन योर स्पेस, कटिंग एवं स्टिचिंग; स्पोर्ट्स में फुटबॉल, क्रिकेट, कराते; ब्यूटी एवं वेलनेस के अंतर्गत प्रोफेशनल साड़ी ड्रेपिंग, मेहंदी, सेल्फ ग्रूमिंग; परफॉर्मिंग आर्ट्स में एक्टिंग स्किल्स, कथक, तबला, ढोलक, हारमोनियम, सिंथेसाइजर, सिंगिंग एवं डांस; और स्पॉटलाइट के अंतर्गत स्टेज एंकरिंग एवं क्रिएटिव राइटिंग का प्रशिक्षण रचनात्मक अंदाज में प्रदान किया जा रहा है।
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने एसजीएसयू की इस अनूठी पहल की प्रशंसा की है और कहा कि यह युवाओं एवं बच्चों के व्यक्तित्व एवं कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं एसजीएसयू के कुलगुरू डॉ. विजय सिंह ने कहा कि कौशल विकास की हमारी प्रतिबद्धता के अंतर्गत यह रचनात्मक पहल की गई है जो युवाओं के कौशल विकास के प्रति सजग बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। एसजीएसयू के रजिस्ट्रर सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि कौशल विश्वविद्यालय के रूप में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं युवा कौशल के महत्व को समझें। इसी कड़ी में यह समर स्किल्स कार्निवाल की पहल की गई है।
#स्कोपयूनिवर्सिटी #समरस्किल्सकार्निवाल #छात्रप्रतिभा #स्किलडेवलपमेंट #ग्लोबलस्किल्स #कौशलविकास #एजुकेशनइवेंट #भोपालयूनिवर्सिटी