सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने नेहरू नगर स्थित पुलिस ग्राउंड में फ्लड लाइट का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, एसीपी अंकिता खातकर आरआई जय सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
#फ्लडलाइटउद्घाटन #नेहरूनगरपुलिसग्राउंड #भगवानदाससबनानी #भोपालसमाचार #पुलिसकार्यक्रम #नगरविकास #जनप्रतिनिधिकायोजन #फ्लडलाइटप्रोजेक्ट