मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्रा ऋतिक रोशन इन दिनों अभिनेत्री सबा आजाद संग अपने रोमांस को लेकर चर्चा में हैं। अटकलों की मानें ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बीच सबा ने अपने इंस्टाग्राम फीड पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की और ऋतिक को फोटोग्राफर के रूप में टैग किया। सबा ने अपनी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘न सेल्फी, न मेरी कॉफी..ऋतिक रोशन द्वारा ली गई तस्वीर। इसके अलावा सबा ने तस्वीर के लोकेशन के रूप में पेरिस, फ्रांस को टैग किया।

सबा का ये पोस्ट वायरल हो चुका है। रूमर्ड कपल के फैंस ऋतिक द्वारा ली गई फोटो को लाइक करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 24 घंटे के अंदर सबा के पोस्ट पर करीब 12 हजार से ज्यादा लोगों ने रिएक्ट किया है।

बता दें कि ऋतिक और सबा बॉलीवुड के वहां न्यू कपल्स में एक हैं। दोनों को अक्सर साथ में पैपराजी स्पॉट करते हैं और फिर वहां सुर्खियों में छा जाते हैं। ऋतिक अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा के लिए काफी केयरिंग और प्रोटेक्टिव होते हुए कई बार देखे जा चुके हैं।

फिलहाल अभी तो कपल ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों का एक-दूसरे के लिए किए जाने वाले पोस्ट ये बताते हैं कि दोनों के बीच में कुछ तो खास जरूर है। आपको याद दिला दें कि ऋतिक और सबा ने करण जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति के रूप में सुर्खियां बटोरी थीं।