बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन बीती रात अपनी लेडी लव सबा आजाद के साथ डिनर डेट पर निकले थे, जिसका एक वीडियो सामने आया है। ऋतिक और सबा आजाद के साथ सबा के EX बॉयफ्रेंड इमाद शाह भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक तीनों ने कल रात एक साथ डिनर किया और साथ में टाइम बिताया। वहीं जब तीनों घर जाने के लिए निकलते हैं तब इमाद शाह को ऋतिक रोशन गले लगा लेते है जिसके बाद सबा आजाद भी उनसे गले मिलती हैं। तीनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंड करने लगा है। वहीं जब पैपराजी ऋतिक और सबा आजाद को पोज देने के लिए कहते हैं तो बिना रुके कार में बैठकर चले जाते है।

बता दें कि ऋतिक रोशन को डेट करने से पहले एक्ट्रेस सबा आजाद नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं और अपने गिग्स भी परफॉर्म करते हैं। सबा और इमाद के पास मैडबॉय/मिंक नाम का एक इलेक्ट्रो-फंक बैंड भी है। सबा के बॉयफ्रेंड ऋतिक भी उनके एक्स के साथ काफी अच्छे बॉन्ड शेयर करते हैं। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस ने ऋतिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने दोनों को रिश्ते को लेकर कमेंट किए तो किसी ने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर।