बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को अपने बेटों रेहान और रिदान रोशन के साथ क्रिसमस वेकेशन पर जाते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी उनके साथ नजर आईं। जहां ऋतिक ब्लैक टी-शर्ट और बेज पैंट के साथ ओलिव जैकेट में दिखे। सबा नियॉन ग्रीन को-ऑर्ड्स में थीं। वहीं उनके बच्चे ब्लैक कैजुअल्स में नजर आए।

यार हम लोग लेट हो गए हैं, मैं भाग रहा हूं

ऋतिक से एयरपोर्ट पर एक फोटोग्राफर ने पोज देने के लिए कहा। इसके जवाब में ऋतिक ने कहा, ‘यार हम लोग लेट हो गए हैं, मैं भाग रहा हूं।’ सबा, ऋतिक के साथ-साथ उनकी फैमिली और उनके बच्चों के भी काफी करीब हैं। यही वजह है कि वो सब साथ में वेकेशन पर जा रहे हैं।

सबा की ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन से है अच्छी बॉन्डिंग

ऋतिक और सबा के लिंक-अप की खबरें तब सामने आई थीं, जब दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। इसके बाद सबा की ऋतिक की फैमिली के साथ लंच की फोटोज भी सामने आई थीं। इसके अलावा दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जाता है। वहीं सबा और ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन की भी अच्छी बॉन्डिंग है।

ऋतिक ने 2013 में लिया था सुजैन से तलाक

ऋतिक रोशन की पहली शादी सुजैन खान से हुई थी। 14 साल तक शादी में रहने के बाद दोनों ने 2013 में तलाक का केस फाइल कर दिया था। फिर नवंबर 2014 में दोनों ऑफिशियल अलग हो गए थे। उन दोनों के दो बेटे हैं, जिनका नाम ऋदान और ऋहान है। तलाक के कुछ साल बाद, सुजैन ने अर्सलान को डेट करना शुरू किया। इस बीच, ऋतिक ने भी हाल ही में सबा के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।

नसीरुद्दीन शाह के बेटे को डेट कर चुकी हैं सबा

वहीं सबा की बात करें तो ऋतिक से पहले उनका नाम एक्टर इमाद शाह से जुड़ चुका है। इमाद, नसीरुद्दीन शाह के बेटे हैं, जिनके साथ सबा सालों पहले लिव-इन में रहती थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्मों और गानों के अलावा सबा के पास कई कमर्शियल एड हैं। सबा कैडबरी, पोंड्स, मैगी, टाटा स्काय, गूगल, किट-कैट, वोडाफोन, सनसिल्क, नैस्कैफे, एयरटेल के एड में नजर आ चुकी हैं। वहीं ऋतिक हाल ही में ‘विक्रम वेधा’ में नजर आए थे। इस समय वो ‘फाइटर’ की शूटिंग में बिजी हैं।