मुंबई ।एक्‍टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान अपने-अपने नए पार्टनर के साथ गोवा में साथ ही थे। ऋतिक रोशन अपनी नई दोस्‍त सबा आजाद के साथ और सुजैन खान अपने नए दोस्‍त अर्स्‍लान गोनी के साथ गोवा में ही पार्टी कर रहे थे। ये पार्टी थी एक्‍ट्रेस पूजा बेदी की और इस पार्टी की तस्‍वीरें पूजा ने खुद अपने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में शेयर की हैं।

 

इन चारों की ये तस्‍वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। पार्टी की कुछ तस्‍वीरें सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पार्टी की इन तस्‍वीरें में ऋतिक ब्‍लैक टीशर्ट में और सबा पिंक ड्रेस में दिख रही हैं। वहीं सुजैन सिल्‍क ब्‍लैक ड्रेस में और उनके बॉयफ्रेंड अर्स्‍लान गोनी प्र‍िंटेट शर्ट में नजर आ रहे हैं। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई और लोग भी नजर आ रहे हैं। फराह खान अली, जायद खान, निर्देशक अभिषेक कपूर और बाकी लोगों ने भी ये पार्टी अटैंड की है। इसी पार्टी से लौटे ऋतिक रोशन एक्‍ट्रेस-म्‍यूजिशन सबा आजाद के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्‍पॉट किया गया।

 

ऐसे में ऋतिक रोशन ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए सबा का हाथ थाम रखा था। सामने आए इस वीडियो से साफ है कि ऋतिक अपनी ये नई कंपनी काफी इंजॉय कर रहे हैं। बता दें कि ऋतिक इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘विक्रम वेधा’ में बिजी हैं। इस फिल्‍म में वह सैफ अली खान के साथ स्‍क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस फिल्‍म में जहां ऋतिक वेधा का किरदार निभाएंगे, वहीं सैफ विक्रम बने दिखेंगे।