सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कंडीशनर को लेकर काफी लोगों के मन में कंफ्यूजन होती है, कि इसे बालों में लगाने से उनके बाल डैमेज हो जाएंगे और जल्दी सफेद होने लगेंगे.
आजकल काफी लोग बालों की समस्याओं से जूझ रहे हैं, इसके लिए लाइफ में स्ट्रेस और बढ़ते पॉल्यूशन जैसे फैक्टर्स जिम्मेदार है, कई लोग मानते हैं कि कंडीशनर को ज्यादा यूज करने से बाल रफ और झड़ने लगते है. आज हम आपका कंफ्यूजन दूर करते है |
क्या होता है कंडीशनर?
कंडीशनर में आमतौर पर एमोलिएंट और सिलिकॉन जैसे मॉइस्चराइजिंग एजेंट होते हैं. ये स्प्लिट एंड्स को सॉफ्ट करने और बालों में नमी को फिर से भरने का काम करते हैं. कंडीशनर को अपने बालों की लंबाई, उनकी वॉल्यूम के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए |
कंडीशनर बालों की देखभाल के लिए जरुरी होते है, ये हेयर्स को हेल्दी , शाइनी और स्मूथ बनाने में मदद करते है साथ ही बालों में नमी और न्यूट्रीशन देता है. जबकि, शैम्पू गंदगी और तेल को हटाकर स्कैल्प को साफ करने का काम करता है |
इसमें ऐसे एलिमेंट्स होते हैं जो आपके हेयर्स को मुलायम बनाते हैं और उनको उलझने से बचाते हैं जब बाल उलझेंगे कम तो टूटेंगे भी कम. कंडीशनर आपके बालों की सतह को चिकना करके उसमे नमी बनाएं रखने में मदद करता है ताकि वो शाइनी और स्मूद लगें. इसके रेगुलर यूज करने से ये हेयर्स में इलास्टिसिटी आती हैं साथ ही साथ आपके बालों में प्रोटीन की कमी को पूरा करता हैं और उसकी खोई हुई शाइन वापस आने लगती है. |
बालों की हिफाजत
कंडीशनर आपके हेयर्स के लिए शील्ड की तरह काम करता हैं जो आपके बालों का यूवी रेज, पॉल्यूशन और हीट से बचाव करता है. ये सिर में होने वाली जलन, ड्राइनेस को कम करता है और एक हेल्दी पीएच लेवल को बढ़ाता है. इसलिए बालों के वॉशिंग रूटीन में कंडीशनर को शामिल करना जरुरी हैं |
अगर अपने बालों को कलरिंग करवाते है, तो रंग को फीका होने से बचाने और लंबे समय तक चमकदार बनाए रखने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल किया जा सकता है. कंडीशनिंग एजेंट बालों के क्यूटिकल को टाइट करता है. इससे हेयर्स पर लगाया गया रंग फीका नहीं पड़ता |
#बालोंकीदेखभाल #कंडीशनर #डैमेजप्रोटेक्शन #साइंस #हेयरकेयर