सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हाउसफुल फ्रैंचाइजी की 4 कामयाब फिल्मों के बाद इसकी पांचवी फिल्म हाउसफुल 5 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख की कास्टिंग हो चुकी थी, जिसके बाद अब अभिषेक बच्चन भी ऑनबोर्ड आ चुके हैं।

हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अभिषेक बच्चन की कास्टिंग पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। उन्होंने अभिषेक की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि अब अभिषेक बच्चन दोबारा हाउसफुल परिवार का हिस्सा बन चुके हैं। हम आपको पाकर बेहद खुश हैं।

अगस्त से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग अगस्त से यूनाइटेड किंगडम में शुरू होने वाली है। फिल्म से जुड़ने पर अभिषेक बच्चन ने फिल्मफेयर से कहा है, हाउसफुल मेरी सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ्रैंचाइजी में से एक है और इससे जुड़ना घर लौटने जैसा है। साजिद नाडियाडवाला के साथ जुड़ना एक बेहतरीन अनुभव है। मैं सेट पर अक्षय कुमार और रितेश के साथ मस्ती करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। साथ ही मैं अपने करीबी दोस्त तरुण मनसुखानी के साथ दूसरी बार काम करने के लिए भी एक्साइटेड हूं।

बता दें कि फिल्म हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले वो अभिषेक बच्चन की फिल्म दोस्ताना डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म हाउसफुल 5 को साजिद नाडियाडवाला, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को 6 जून 2025 में रिलीज किए जाने की तैयारी है।

भारत की हाईएस्ट ग्रॉसिंग कॉमेडी फिल्म फ्रैंचाइजी है हाउसफुल

बताते चलें कि अब तक हाउसफुल फ्रैंचाइजी की 4 कामयाब फिल्में रिलीज हो चुकी है। इस फ्रैंजाइजी ने 800 करोड़ रुपए की वर्ल्डवाइड कमाई की है, जिसके साथ ये भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली कॉमेडी फिल्म फ्रैंजाइजी है। साथ ही ये भारत की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ्रैंचाइजी फिल्म भी है।