भोपाल । नगर निगम भोपाल द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु घर-घर डेंगू लार्वा की जांच की जा रही है और फागिंग व हस्तचलित मशीनों से कीटनाशक रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है तथा जांच के दौरान डेंगू लार्वा की संभावना वाले घरों में पानी के बर्तनों, टायर, गमले आदि को खाली कराकर सावधानी न बरतने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच की और विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग व कीटनाशक रसायनों का छिड़काव कराया। निगम अमले ने नागरिकों को समझाइश दी कि घरों में पानी के पात्रों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराए तथा कूलर, गमले, टायर, पुराना सामान आदि में पानी एकत्र न होने दें। निगम अमले ने साफ-सफाई न रखने और बीमारियों से बचने हेतु सावधानी न बरतने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए 18 प्रकरण में 03 हजार 200 रुपये की राशि भी वसूल की।

संभागायुक्त एवं नगर निगम प्रशासक कवीन्द्र कियावत के निर्देश एवं निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के आदेश पर निगम अमले ने शनिवार को गांधी नगर, सीआरपी कॉलोनी बैरागढ़, अब्बास नगर, गोदरमऊ, नवीबाग, राजीव कॉलोनी, शहीद कॉलोनी, रिंग गार्डन, मोतीलाल नगर, मुल्ला कॉलोनी, सागर प्रीमियम टॉवर, जेके हास्पिटल, गिरधर हाईट्स, शिवालय परिसर, गिरधर गार्डन, अशोका गार्डन, लाला लाजपतराय कॉलोनी, कस्तूरबा नगर, बिहारी मोहल्ला, विजय मार्केट, बरखेड़ा पठानी, साकेत नगर, शक्ति नगर, विश्वकर्मा नगर, अवधपुरी, विद्यासागर, कंचन नगर, खजूरी कलां, तन्वी स्टेट, सरला पैराडाइज आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच की और कीटनाशक रसायनों का छिड़काव व फागिंग भी कराई।

निगम अमले ने डेंगू लार्वा पाए जाने पर जोन क्रमांक 01 में 09 प्रकरण में 02 हजार 150 रूपये, जोन क्रमांक 04 में 02 प्रकरण में 350 रूपये, जोन क्रमांक 14 में 07 प्रकरण में 700 रूपये जुर्माना किया।