भोपाल । नगर निगम भोपाल द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु घर-घर डेंगू लार्वा की जांच की जा रही है और फागिंग व हस्तचलित मशीनों से कीटनाशक रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है तथा जांच के दौरान डेंगू लार्वा की संभावना वाले घरों में पानी के बर्तनों, टायर, गमले आदि को खाली कराकर सावधानी न बरतने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच की और विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग व कीटनाशक रसायनों का छिड़काव कराया। निगम अमले ने नागरिकों को समझाइश दी कि घरों में पानी के पात्रों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराए तथा कूलर, गमले, टायर, पुराना सामान आदि में पानी एकत्र न होने दें। निगम अमले ने साफ-सफाई न रखने और बीमारियों से बचने हेतु सावधानी न बरतने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए 25 प्रकरण में 02 हजार 650 रुपये की राशि भी वसूल की।

संभागायुक्त एवं नगर निगम प्रशासक कवीन्द्र कियावत के निर्देश एवं निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के आदेश पर निगम अमले ने बुधवार को आरिफ नगर, नादरा बस स्टैण्ड, सिंधी कालोनी, एन.सी.सी. कार्यालय मालवीय नगर, भदभदा रोड, राष्ट्रीय विधि संस्थान, केरवा रोड, टीचर्स कालोनी, सूरज नगर, गौरागांव, बिसनखेड़ी, सांईराम कालोनी, ई-2 अरेरा कालोनी, महावीर नगर, विजय मार्केट, बरखेड़ा पठानी, साकेत नगर, शक्ति नगर, विश्वकर्मा नगर, अवधपुरी, विद्यासागर, कंचन नगर, खजूरी कलां, तन्वी स्टेट, सरला पैराडाइज, सागर स्टेट कालोनी, इंडस पार्क फेस-2, छत्रपति फेस-2, अर्चना होम्स, ओल्ड मीनाल, सुरभि परिसर, बीमाकुंज, नयापुरा, शिरडीपुरम, फाईन इंक्लेब, पहाड़ी मंदिर, शालीमार गार्डन, शालीमार पार्क आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच की और कीटनाशक रसायनों का छिड़काव व फागिंग भी कराई।

निगम अमले ने डेंगू लार्वा पाए जाने पर जोन क्रमांक 04 में 06 प्रकरण में 750 रूपये, जोन क्रमांक 08 में 10 प्रकरण में 01 हजार रूपये, जोन क्रमांक 14 में 09 प्रकरण में 900 रूपये जुर्माना किया।