सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भाभा विश्वविद्यालय परिसर में नए छात्रावास एवम मेस का लोकार्पण विश्व विद्यालय की कुलाधिपति साधना कपूर के गरिमामई उपस्थिति में फीता काट कर किया गया।
चूंकि पूर्व में छात्रवास संचालित है लेकीन छात्रों अधिक मांग को देखते हुए प्रबंधन ने नए भव्य छात्रावास का निर्माण कर सर्व सुविधा उपलब्ध भवन निर्माण किया गया जिसमें उत्तम गुणवत्ता ब्रेकफास्ट ,लंच, डिनर की सुविधा रखी गईं हैं और इंडोर गेम्स एवम जिम की सुविधा उपलब्ध कराई गई।माननीय कुलाधिपति ने छात्रों सम्बोधित किया की यह छात्रा वास अपने सभी छात्राओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक आवास प्रदान किया है और शिक्षा प्राप्त करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है।¹
छात्राओं के हितों की रक्षा के लिए काम करती है. इस कार्यक्रम में कुलगुरु दिलीप कुमार डे, कुलसचिव श्याम पाटकार, सी ए ओ श्री विजय कुमार पुंज, परीक्षा नियंत्रक शैलेश रघुवंशी,सभी अधिष्ठाता प्राचार्य उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम का आयोजन छात्रवास के चीफ़ वार्डन प्रो. शेरसिंह और वार्डन रश्मि रघुवंशी द्वारा किया गया।
#भाभा_विश्वविद्यालय #छात्रावास_उद्घाटन #मेस_सुविधा #शिक्षा_विकास