सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हनीवेल ने बेंगलुरु परिसर में आयोजित किया ‘लीडHERS इन टेक’ इवेंट, महिलाओं के नवाचार नेतृत्व को दी नई उड़ान

हनीवेल (NASDAQ: HON) ने आज अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘लीडHERS इन टेक’ का आयोजन बेंगलुरु परिसर में किया, जिसमें तकनीकी क्षेत्र की 200 से अधिक प्रेरणादायक महिला पेशेवरों ने भाग लिया। इस ऐतिहासिक आयोजन ने इनोवेटर्स, विचारशील नेताओं और परिवर्तनकर्ताओं को एक मंच पर लाकर यह दिखाया कि किस तरह महिलाएं तकनीक में नेतृत्व कर रही हैं और नवाचार की दिशा तय कर रही हैं। इस पूरे दिन चले कार्यक्रम में इंडस्ट्री में महिलाओं की सक्रिय और नेतृत्वकारी भागीदारी को लेकर व्यापक संवाद हुए।

हनीवेल ग्लोबल रीजन के प्रेसिडेंट और सीईओ अनंत माहेश्वरी ने अपने मुख्य भाषण में इस बात पर ज़ोर दिया कि तकनीक के भविष्य को आकार देने में विविध आवाज़ों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में महिलाएं केवल वर्तमान बदलावों का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि आने वाले युग के नवाचारों की अग्रणी भी हैं। उन्होंने ‘लीडHERS इन टेक’ जैसे आयोजनों को महिलाओं के सशक्तिकरण और नेतृत्व को समर्थन देने वाला एक सशक्त मंच बताया।

कार्यक्रम में हनीवेल इंडिया के प्रेसिडेंट आशीष मोदी और हनीवेल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के प्रेसिडेंट निरंजन कल्याणदुर्ग के साथ फायरसाइड चैट भी शामिल रही, जिसमें उन्होंने पुरुषों की भागीदारी और सहयोग की भूमिका, महिलाओं के करियर को आगे बढ़ाने में स्पॉन्सरशिप के महत्व और लैंगिक पूर्वाग्रहों से निपटने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। दोनों नेताओं ने महिलाओं से साहसपूर्वक आगे आने और तकनीक के भविष्य को सक्रिय रूप से आकार देने की अपील की।

दिन की मुख्य आकर्षण रही एक हाई-प्रोफाइल पैनल चर्चा, जिसका विषय था “टेक में रुकावटों को तोड़ना: जुझारूपन और नवाचार की कहानियाँ”। इस चर्चा में उद्योग की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया — लता चेमराकलम (वाइस प्रेसिडेंट, कॉन्टिनेंटल), सिद्धार्थ बालाचंद्रन (हेड, एयरबस इनोवेशन सेंटर), अश्विनी सिद्धि (एआई हेड, गोडैडी), और सुमेधा लिमये (वीपी इंजीनियरिंग, क्वेस्ट ग्लोबल)। उन्होंने बताया कि किस प्रकार महिलाएं तकनीकी क्षेत्र में पारंपरिक सीमाओं को तोड़ रही हैं और भविष्य के लिए साहसी दृष्टिकोण अपना रही हैं। इसके अतिरिक्त, TAXSHE की संस्थापक वंदना सूरी और पूर्व ओलंपिक तैराक निशा मिलेट ने भी अपनी प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं।

हनीवेल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस की वीपी ऑफ इंजीनियरिंग और इंडिया लीडर अनिता विजयकृष्णन ने कहा,

#हनीवेल #लीडHERS #महिला_सशक्तिकरण #टेक_में_महिलाएं #महिला_नेतृत्व